रुड़की।इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन, जूनियर बॉय नेशनल सप्तम् चैंपियनशिप-2024 के महाराष्ट्र,पुणे में आगामी पच्चीस जून से होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को निवर्तमान मेयर गौरव गोयल द्वारा किट भेंटकर प्रोत्साहित किया गया।अपने आवास पर आए दर्जनों खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप किट (ड्रेस) भेंट करते हुए उन्होंने कहा कि यह जनपद हरिद्वार के युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है,जो उन्हें राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि रग्बी खेल के क्षेत्र में खेलकूद की काफी संभावनाएं हैं। सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये सभी खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में और अधिक रुचि लेकर आगे बढ़ें तथा अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करें,साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ समस्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए,जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।
Related Articles
क्रांतिकारी शालू सैनी की सेवाओं से प्रभावित होकर अनेक धर्म गुरुओं द्वारा उनको किया सम्मानित
रिपोर्ट इमरान देश भक्त क्रांतिकारी शालू सैनी की सेवाओं से प्रभावित होकर अनेक धर्म गुरुओं द्वारा उनको किया सम्मानित रुड़की।जनपद मुजफ्फरनगर की बेटी और साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष/लावरिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के कामों से प्रभावित होकर आए दिन उनको जगह-जगहों सम्मानित किया जा रहा है,जिसकी वह हकदार भी है।शालू सैनी में […]
दहेज में दस लाख रूपये की मांग कर आत्महत्या के लिए उसकाने वाला पति गिरफ्तार l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lदहेज में दस लाख रूपये की मांग कर आत्महत्या के लिए उसकाने वाला पति गिरफ्तार l दिनांक- 04.08.2022 को वादी राकेश कुमार पुत्र स्व0 तेजपाल निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि मैने अपनी पुत्री की शादी दिनांक 09.07.2022 को अंकुर उर्फ धीरेन्द्र सिंह काका पुत्र […]
रुड़की राजकीय चिकित्सालय पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह
भगवानपुर के ग्राम प्रेम राजपुर में रुड़की निवासी कुणाल उर्फ बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद युवक के सबको पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में रखवाया गया था। वहीं इस मामले में मृतक परिवार के लोगों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे व हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी […]