रिपोर्ट सुखदेव सिंह
ज्वालापुर विधानसभा के अलीपुर गांव में पिछले 2 साल से हर घर जल योजना के अंतर्गत टंकी बनाने और पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जो कार्य लगभग 1 साल में पूरा हो जाना चाहिए था उसमें 2 साल से ज्यादा का समय लग चुका है और विभाग को ठेकेदार की लापरवाही का आलम यह है कि अगले 2 साल में भी कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। जनसेवा टीम के सदस्य भगवानदास, नवीन, प्रवक्ता अमित चौहान, राजेश कुमार, संजय कुमार, जावेद अली विशेष, किशन, नागेंद्र, गजेंद्र चौहान, खजान सिंह, प्रवीण चौहान, सहदेव सिंह, सुखबीर सिंह, प्रशांत, लव कुमार , हुकुमचंद,इत्यादि से बातचीत के दौरान पता चला है कि गांव में जगह-जगह लीकेज, पाइपलाइन बिछाने के कारण खराब हुई सड़के, दूषित पानी और भीषण गर्मी में पीने के पानी की बहुत ज्यादा समस्या उत्पन्न हो गई है। संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस व उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। ठेकेदार अपनी मनमर्जी कर रहा है। विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से सिर्फ खानापूर्ति हो गई है। गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जहां पर अधूरी पाइपलाइन बिछाई गई है। विभाग को बार-बार सूचित करने के बाद भी पाइपलाइन का कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। गांव और आसपास के क्षेत्र में यही हाल है कि विभाग सड़क बन जाने के बाद नई सड़क को तोड़कर पाइपलाइन का कार्य करवाता है और लोगों को टूटे-फूटे रास्तों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यहां पहले ही सड़के बनना टेढ़ी खीर है। लगभग 15 वर्षों में नई सड़क बन रही है जिसे जल संस्थान विभाग द्वारा बनते ही तोड़ने का कार्य किया गया है और किया जाएगा। विभाग को कोई कहने सुनने वाला नहीं रह गया है। मंत्री और अधिकारी अपनी में मस्ती में मस्त है और जनता मुसीबत से त्रस्त हैं।