ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्द बुर्द करने का मामला तूल पकडे लगा है, जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग l
बहादराबाद 26 जून ( महिपाल )
बहादराबाद ग्राम पंचायत की भूमि को कॉलोनाइजर को बेचने के मामले में अब जनपद के कांग्रेस व बसपा विधायक भी कूद पड़े हैं, जिन्होंने आज जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर जमीन को खुरबुर्द करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने कि मांग की है l
उल्लेखनीय हैं कि दो माह से गाँव के कुछ लोग, छेत्र पंचायत सदस्यों ने पंचायत की भूमि को कॉलोनाइजर को देने का आप लगाते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया था और मांग कि थी कि ग्राम प्रधान नीरज चौहान, ग्राम पंचायत सदस्यों, हल्का लेखपाल ने उक्त उपजाऊ भूमि को बंजर बता कर भूमि के पास ही बन रही सहारा सिटी को दे दी है जबकि उक्त जमीन पर आम का बाग खड़ा है l जिलाधिकारी ने हल्का लेकपाल का तबादला कर दिया हैं जिस पर आंदोलनकारी नाराज हैं उनका कहना हैं कि लेखपाल को निलंबित कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जाए साथ ही जो लोग भी एस मामले में दोशी हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए l
उक्त प्रकरण में शिकायत करता क्षेत्र पंचायत सदस्यों संजय कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जसवंत चौहान ने उच्च न्यायालय में एक जन हित याचिका भी दायर की है साथ ही पिछले तीन दिन से उक्त भूमि पर धरना दिया जा रहा है l
आज जनपद के कांग्रेस विधायकों अनुपमा रावत, फुरकान अली, विमला राकेश, बसपा के शहजाद अली ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है l