रुड़की।प्रेस क्लब-रुड़की की ओर से सूबे के मुख्यमंत्री के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के माध्यम से ज्ञापन भेज कर नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी के खिलाफ शिव प्रसाद त्यागी द्वारा सोशल मीडिया में की गई अभद्र व अनर्गल भाषा के प्रयोग को लेकर उचित दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में लिखा गया है कि वार्ड एक शेरपुर,रुड़की में सपरिवार निवास कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी चार दशकों से पत्रकारिता में हैं।स्थानीय पत्रकारिता जगत में उनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है,हाल के दिनों में शेरपुर वार्ड के ही निवासी शिवप्रसाद त्यागी जिनके द्वारा अपनी फेसबुक पर सुभाष सैनी के बारे में अशोभनीय पोस्टें लिखकर डाली गई और अपने साथियों से लिखवा रहा कि सैनी पत्रकार दल्ला,सैक्स रैकेट चलाने वाला,लड़कियां सप्लाई करने वाला व्यक्ति है।प्रेस क्लब-रुड़की मांग करता है कि ऐसे व्यक्ति जिसने समाज के चौथे स्तंभ में अति सम्मानित पत्रकार सुभाष सैनी का अपमान किया हो,उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।इस मौके पर बबलू सैनी (अध्यक्ष),महेश मिश्रा(उपाध्यक्ष ),रियाज कुरैशी,दीपक मिश्रा, अमित सैनी,अनिल सैनी(महामंत्री),हर्ष हसीन (सचिव),टीना शर्मा(निदेशक),संदीप पौहीवाल (कोषाध्यक्ष),दीपक शर्मा (पूर्व अध्यक्ष),सुभाष सक्सेना,योगराज पाल, अनिल त्यागी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
मंगलौर जैन भवन में एक बैठक आयोजित की गई।
रिपोर्ट ओमवीर सिंह मंगलौर जैन भवन में एक बैठक आयोजित की गई। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले वहां की जनता को लोकसभा चुनाव में उन्हें जीत दिलाने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह मंगलौर के लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें समर्थन देकर सांसद बनाया। रावत […]
हरिद्वार द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं के चैथे दिन बास्केटबाॅल, ताईक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हरिद्वार द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं के चैथे दिन बास्केटबाॅल, ताईक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही हाॅकी प्रतियोगिताओं हेतु ट्रायल भी आयोजित किये गये। खेलकूद प्रतियोगिताओं 300-350 दर्शक/खिलाड़ी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा अपने-अपने खिलाड़ियों/टीमों का उत्साहवर्धन किया गया। सायं 05ः00 बजे तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं […]
होली का पर्व हमें आपसी प्रेम तथा राष्ट्रभक्ति का देता है संदेश,आचार्य रमेश सेमवाल
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता रुड़की।ज्योतिष गुरुकुलम में होली मिलन कार्यक्रम में भजन,संकीर्तन,कविताओं एवं हास्य रस की भव्य प्रस्तुति कर फूलों की होली खेल एक दूसरे को बधाई दी गई।महर्षि पराशर ज्योतिष गुरुकुलम के संस्थापक स्वामी रमेश सेमवाल महाराज ने होली के पर्व की महत्ता बताते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही यह पर्व हमें भक्त […]