रुड़की।मंगलौर रोड स्थित एक होटल में कांग्रेस के विधायकों वीरेंद्र जाति,हाजी फुरकान अहमद,रवि बहादुर और जसपुर के विधायक आदेश चौहान आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया,जिसमें नारसन व मंगलौर क्षेत्र के किसानों ने काजी निजामुद्दीन की सेवाओं और उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर कांग्रेस विधायकों द्वारा ‘काजी आपकी आवाज’ नाम से एक एप् जारी किया,जिसके अंतर्गत काजी निजामुद्दीन की क्षेत्र में दी गई गतिविधियों एवं उनकी सेवाओं का विस्तार से वर्णन किया।कहा कि काजी निजामुद्दीन एक खुद एक किसान नेता हैं,किसान परिवार से उनका संबंध है और वह किसानों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं।महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार किसानों को बड़ी सूझबूझ से काम लेना है।आपके बीच काजी निजामुद्दीन रात-दिन सेवारत रहते हैं,इसलिए बाहरी नेताओं से सावधान रहना है और किसी बहकावे में नहीं आना है।कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है तथा समाज में भेदभाव पैदा करती है,इसलिए सभी हिंदू और मुसलमान भाइयों को किसी बहकावे में ना आकर संविधान बचाने के लिए और देश को बचाने के लिए एक-एक वोट को अपना कीमती वोट समझें और गठबंधन के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को भारी मतों से विजय बनाए।इस समय भाजपा अपने तमाम हथकंडे अपना रही है इसके बावजूद जनता गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को अपना मत देने का मन बना चुकी है,जिसका परिणाम आगामी दस तारीख के बाद पता चल जाएगा,इसके अलावा कई अनेक किसान नेताओं ने भी उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों विधानसभा में उठाए जाने,किसानों के तमाम मसलों का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया।इस अवसर पर जितेंद्र कुमार,शाह वकार चिश्ती,मोहम्मद शारिक आदि मौजूद रहे।
Related Articles
आजाद समाज पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुचे एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद हरिद्वार।
आजाद समाज पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुचे एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद हरिद्वार। बहादराबाद 3 अगस्त हरिद्वार।(महिपाल) आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद पहुंचे हरिद्वार के बहादराबाद दादूपुर गोविंदपुर जहाँ उन्होंने आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यालय का उद्घाटन कर गरीब लोगों की आवाज उठाने के बात कही और कहा […]
कानून/शांति व्यवस्था बनाते हुए श्यामपुर पुलिस द्वारा 06 उपद्रवियों का नये कानून के तहत शांति भंग में चालान कर गिरफ्तार किया गया । ✆
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l कानून/शांति व्यवस्था बनाते हुए श्यामपुर पुलिस द्वारा 06 उपद्रवियों का नये कानून के तहत शांति भंग में चालान कर गिरफ्तार किया गया । ✆दिनांक – 16.07.24 को लालढांग बाजार कृष्णा मिष्ठान भण्डार के पास कुछ स्थानीय युवकों द्वारा आपस में लडाई-झगडा व मारपीट करते हुए शांति/कानून व्यवस्था प्रभावित करने की कोशिश […]
शिवभक्त कांवडियों का अपार जनसैलाब उमड़ रहा है हरिद्वार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lकांवड मेला क्षेत्र में शिवभक्त कांवडियों का अपार जनसैलाब उमड़ रहा है अब सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र कांवडियों से ही भरा हुआ है। डाक कांवड़ के कारण सम्पूर्ण क्षेत्र में डाक कांवडियों की लगातार वृद्धि हो रही है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, शिवमूर्ति चौक, बाल्मिकी चौक, ललतारा […]