रुड़की।वरिष्ठ भाजपा नेत्री व राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या एवं प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती रश्मि चौधरी ने मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।भाजपा से प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के समर्थन में क्षेत्र के कई ग्रामों तथा मोहल्लों में जनसंपर्क कर श्रीमती रश्मि चौधरी ने लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि केवल भाजपा ही पार्टी है जो क्षेत्र का विकास कर सकती है।आजादी के बाद से अब तक विकास तरस रहा मंगलौर क्षेत्र इस बार बदलाव के मूड में है।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में इस बार एक और इंजन जुड़ने जा रहा है जो क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाएगा।कुछ क्षणों के लिए भाजपा प्रत्याशी के साथ नारसन स्थित कार्यालय पर रुकी श्रीमती रश्मि चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी चुनाव को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया तथा माहौल इस बार भाजपा के पक्ष में होना बताया।इस अवसर पर गुज्जर वीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोनू गुर्जर,सरस्वती रावत, विदुषी आदि वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
Related Articles
स्वराज फाउंडेशन द्वारा कोतवाली सिविल लाइन में लगाया गया चिकित्सा जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर
रिपोर्टर सोमवीर सैनी स्वराज फाउंडेशन द्वारा कोतवाली सिविल लाइन में लगाया गया चिकित्सा जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर आज स्वराज फाउंडेशन की ओर से कोतवाली,सिविल लाइन रूड़की में कोतवाल आरके सकलानी के भाई स्वर्गीय विनोद प्रकाश सकलानी के स्मृति में एक चिकित्सा जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , इस अवसर पर […]
हिस्ट्रीशीटरों की करायी परेड
रिपोर्ट पहल सिंह हिस्ट्रीशीटरों की करायी परेड————————————लकसर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देश पर हिस्ट्रीसीटरो अपराधियों की थाने में परेड कराई गई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों क़ो कोतवाली में बुलवाया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी की वर्तमान गतिविधियों के बाबत पूछताछ की […]
गद्दारी करने वालो का सपा में कोई स्थान नही- ज़िया चौधरी
गद्दारी करने वालो का सपा में कोई स्थान नही- ज़िया चौधरी वरिष्ठ सपा नेता लियाकत अली,विनोद तेजियांन, मज़ाहिर राणा ने जोन सैक्टर प्रभारियों की ली समीक्षा मीटिंगमुजफ्फरनगर मोरनासमाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की मीरापुर विधानसभा पर समाजवादी पार्टी संगठन की समीक्षा व संवाद सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी […]