मुजफ्फरनगर
2 जुलाई दिन मंगलवार को रात्रि 8 बजे रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन का अधिष्ठापन समारोह एवं आधिकारिक यात्रा बड़ी धूमधाम से होटल वेलविस्टा, बाईपास रोड मुज़फ्फरनगर में संपन्न हुई I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अधिष्ठापन अधिकारी रो दीपा खन्ना डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 24-25 रही और आधिकारिक यात्रा अधिकारी रो अभिषेक अग्रवाल असिस्टेंट गवर्नर रहे I कार्यक्रम का संचालन रो विनय सिंघल व् रो रश्मि गुप्ता ने किया I सदस्यों का स्वागत तिलक एवं रक्षा सूत्र से किया हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर वन्दे मातरम के साथ शुरू हुई I उस दिन क्लब ने 10 PHF दिए और पोलियो उन्मूलन में भी दान दिया I कार्यक्रम से पहले क्लब असेंबली हुई जिसमे गवर्नर महोदय ने क्लब के सभी कागजो का अवलोकन किया और क्लब के अच्छे कार्यो को प्रेरित किया और क्लब के कार्यो की प्रशंसा की I पिछली टीम ने जो काम किये थे उसको गुडबाय सेरेमनी में अच्छे कार्य करने के लिए डिस्ट्रिक्ट की तरफ से सम्मानित किया गया I क्लब द्वारा डॉक्टर डे और चार्टर अकाउंटेंट डे पर उन्हें सम्मानित किया गया I उनके नाम इस प्रकार है. डा प्रवेश कुमार. डा विकास गर्ग, डा कमल गुप्ता, डा अभिनव कुमार, डा विनोद वर्मा, डा विजय, डा सुधीर लूथरा, रो CA प्रगति कुमार, CA अतुल अग्रवाल, CA रो अंकित मित्तल CA राहुल सिंघल, CA सचिन गोयल,,I क्लब द्वारा 5 नए परिवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन में सम्मिलित किया गया। क्लब अध्यक्ष रो कोशल कृष्ण ने अपने सम्बोधन में पुरे वर्ष की प्लांनिंग के बारे में बताया I अपने बोर्ड का गठन किया और नए 5 मेम्बरों को शपथ दिलाई I आधिकारिक यात्रा अधिकारी रो अभिषेक अग्रवाल ने ऑफिसियल विजिट को ऐतिहासिक बताया और क्लब के रिकॉर्ड की प्रशंसा की I कार्यक्रम को सफल बनाने में रो सुनील अग्रवाल, रो राजकुमार गुप्ता, रो शैलेंदर शर्मा, रो उमेश कुमार गोयल, रो आकाश बंसल, रो दीपक अग्रवाल , सुनील गर्ग एडवोकेट, रो संजय अग्रवाल , रोअमित कुच्छल, रो ममता अग्रवाल,रो दीप अग्रवाल, रो शैलेश कुच्छल, रो आर सी मिश्रा, रो देवेंदर कुमार, रो अमित सिंघल, रो दीपक सिंघल , रो राहुल अग्रवाल, रो सचिन मित्तल, रो कुलदीप भरद्वाज , रो सुशोभ बिंदल , रो गौरव गोयल , रो मयंक गोयल, रो मनोज गुप्ता, रो सचिन सिंघल, रोसचिन गोयल का सहयोग रहा I क्लब सचिव रो नरेश शर्मा जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया। और अंत में सभी ने रात्रिभोज का आनंद लिया I
क्लब सचिव
रो नरेश शर्मा
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन