रुड़की।फोटोग्राफर वैल्फेयर एसोसिएशन का गठन किया गया,जिसमें युवा समाजसेवी अक्षय प्रताप सिंह और नितिन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,जिन्होंने रुड़की फोटोग्राफर एसोसिएशन का संरक्षक के रूप में अहम भूमिका निभाकर सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया तथा एसोसिएशन में भविष्य में सभी फोटोग्राफरों को एक साथ चलने का आह्वान करते हुए कहा कि समय-समय पर वर्कशॉप का आयोजन करें और भविष्य में कोई भी दुर्घटना होने पर सभी सदस्यों के साथ संगठन खड़ा रहेगा।इस संगठन के द्वारा सभी सदस्यों को नई-नई तकनीक के बारे में अवगत कराया जाएगा।एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर संजीव कुमार,उपाध्यक्ष संजय सैनी,सचिव अमरिंदर सिंह को मनोनित किया है, इसके साथ ही अन्य सदस्य मान सिंह,नीरज यादव, तोषेंद्र पाल,शेखर सैनी,जितेंद्र सैनी,लोकेश,पुष्पेन्द्र,सलीम और रवि कुमार को कोर कमेटी के सदस्य के रूप में शामिल किया है। संगठन के सभी मनोनित सदस्यों ने नितिन शर्मा और अक्षय प्रताप का धन्यवाद किया तथा उनका सम्मान किया।
Related Articles
स्काउट /गाइड मन, वचन, कर्म से शुद्ध होता है.
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lस्काउट /गाइड मन, वचन, कर्म से शुद्ध होता है. उक्त विचार भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के बेसिक स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन/ कब मास्टर /फ्लॉक लीडर के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन “डाइट रुड़की” में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में अपर शिक्षा निदेशक,माध्यमिक (गढ़वाल मंडल, पौड़ी) श्री महावीर सिंह […]
एकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 22.11.2022 को पाच दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l एंजेल्सएकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 22.11.2022 को पाच दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ भल्ला स्टेडियम देवपुरा हरिद्वार में राष्ट्रगान के साथ हुआ।श्रीमान एसपी सेमवाल जी , जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक )हरिद्वार , मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने बच्चों के उत्साह का अभिनंदन करते हुए खेलों का […]
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की प्रेस वार्ता।।
देहरादून।। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की प्रेस वार्ता।। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को लेकर दी गई जानकारी।। विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में गरीब कल्याण नीति को लेकर कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई।। हमे जनता का प्यार मिला है और हम चुनाव जीत कर आए।। चुनाव प्रचार अभियान में मोदी की खास सहभागिता रही […]