रुड़की।उत्तराखंड प्रभारी एवं सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में देश को विकासशील बनाया।आज अगर भारतवर्ष की बाडडोर कांग्रेस में होती तो वह दिन दूर नहीं जब भारत एक विकसित राष्ट्र होता।मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में मुडलाना गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि देश को विकासशील बनाने का श्रेय कांग्रेस को ही जाता है।कांग्रेस ने देश को विकास के क्षेत्र में ही नहीं,बल्कि आर्थिक और सैन्य रूप से भी मजबूत किया।कांग्रेस विकास और प्रगति की राह पर चलते हुए सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को बेरोजगारी तथा महंगाई की तरफ धकेल दिया है।आज देश का युवा वर्ग किसान बहुत परेशान है।शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।किसान आत्महत्या करने तथा आंदोलन करने पर मजबूर हैं।भाजपा प्रत्याशी को प्रवासी बताते हुए उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीतेंगे और चले जाएंगे,जिन्हें ढूंढ पाना बहुत मुश्किल होगा। कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति हैं जो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सदन में ही नहीं उठाते,बल्कि उनका समाधान भी कराते हैं।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा नफरत फैला कर धर्म की राजनीति करती आई है और प्रदेश में भाजपा सरकार के चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।प्रदेश का युवा यहां से पलायन कर रहा है।उन्होंने कहा कि मंगलौर चुनाव जीतने के लिए भाजपा हर तरह के हथकंडे अपना रही है। वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह,विधायक ममता राकेश,रवि बहादुर,हाजी फुरकान अहमद,वीरेंद्र जाती,कृष्णा पूनिया,अनुपमा रावत व अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि मंगलौर के विकास के लिए यहां की जनता कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं।इस अवसर पर सुमित भुल्लर,रणजीत सिंह रावत,संजय पालीवाल,कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी,पूर्व मेयर यशपाल राणा,जितेंद्र पवांर,प्रदेश सचिव प्रणय प्रताप सिंह,राव अफाक अली,डॉक्टर शमशाद अहमद,एडवोकेट सुधीर कुमार,नीटू पहलवान,सुखबीर सिंह मुखिया,ओम सिंह पंवार,राव तौफीक,राव मोहम्मद आशिक,मीर हसन,शमशाद चेयरमैन, मरगूब कुरैशी,नईम अहमद तथा जहूरा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।सभा का संचालन शाहवकार चिश्ती ने किया एवं अतिथियों का सम्मान कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन द्वारा किया गया।
Related Articles
नाबालिक बालिका को लक्सर पुलिस ने किया रुड़की से बरामद
रिपोर्ट पहल सिंह नाबालिक बालिका को लक्सर पुलिस ने किया रुड़की से बरामद l लक्सर नितिन निवासी ग्राम टांडा महतोली लक्सर जिला हरिद्वार ने दिनांक 5, 7, 2023 को लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि निशांत पुत्र विशेष निवासी ग्राम कटार पुर पथरी जिला हरिद्वार मरी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया जिसके […]
उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला अवसर पर लगाए फल के पेड़ l
रिपोर्ट पहल सिंह राणा उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला अवसर पर लगाए फल के पेड़ l लक्सर सोमवार प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित उत्तराखंड राज्य के लोकपिर्य पर्व पर्व के शुभ अवसर पर कोतवाली लक्सर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के संरक्षण में कर्मचारी गणों के साथ मिलकर आम,अमरूद,लीची, निंबू जामुन, नीम कैनजी […]
एक मीटिंग के दौरान स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने से असहज स्थिति पैदा हो गई।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lपतंजलि अनुसंधान बहादराबाद में एक मीटिंग केदौरान स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने से असहज स्थिति पैदा हो गई। इस मीटिंग में लगभग 150 महिला-पुरुष मौजूद थे और बड़ी संख्या में लोग रूfcम एप के जरिए जुड़े हुए थे। पुणे से जूम एप पर जुड़े एक युवक के सिस्टम से यह कारनाममा हुआ […]