रुड़की।हाल ही में सोलानी नदी पर बने रपटे से क्षेत्रवासियों को ही नहीं,बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को भी बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।विदित हो कि एक माह पूर्व करोड़ों की लागत से इस रपटे का निर्माण कराया गया था,जिसे लेकर मोहल्ला वासियों ने ही नहीं,बल्कि कई संगठनों के लोगों ने भी इस रपटे के निर्माण पर आपत्ति जताई थी।आज आदर्श नगर स्थित घनी आबादी वाले क्षेत्र में रोडवेज तथा अन्य भारी वाहनों के आवागमन के विरोध में ग्रीन में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बसों के आगे खड़े होकर जबरदस्त प्रदर्शन कर नारेबाजी की।स्कूल की प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक की ओर से कहा गया कि इस रपटे के बनने से यहां पर दुर्घटनाएं आम हो गई है तथा लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाई का सामना भी करना पड़ रहा है।याद रहेगी एक वर्ष पूर्व हुई भारी वर्षा के कारण सोलानी नदी के पुल में दरारें आने के कारण इसे बंद कर दिया गया था।एक माह पूर्व आदर्शनगर से सोलानी नदी पर नगर विधायक द्वारा लाखों की लागत से रपटे का निर्माण कराया गया,जिस पर स्कूल प्रबंधक अशोक चौहान ने आपत्ति जताते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से इस मामले को लेकर वार्ता की।उनका कहना है कि वार्ता के बाद भी भारी वाहनों का गुजरना लगातार जारी है,जिसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चों के सिर पर हर समय खतरा मंडरा मंडरा रहा है और कई बार उनके अभिभावकगण दुर्घटना का शिकार होने से बचे हैं।उन्होंने तत्काल इस मार्ग से वाहनों के आवागमन को बंद करने की मांग की है।
Related Articles
क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने पकड़ा तूल
क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने पकड़ा तूल रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गाँव में मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में दोनो पक्षो की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष के प्रेस वार्ता करने के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी रुड़की में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर […]
मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मैं बीजेपी की ओर से हो सकता है मुस्लिम बड़ा चेहरा क्या बीजेपी विधान सभा उपचुनाव में अब के किसी मुस्लिम को देगी अवसर
रिपोर्ट सलीम फारुकी क्या मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मैं बीजेपी की ओर से हो सकता है मुस्लिम बड़ा चेहराक्या बीजेपी विधान सभा उपचुनाव में अब के किसी मुस्लिम को देगी अवसरआपको बता दे बीजेपी हमेशा से ही मंगलौर विधानसभा सीट से हिंदू समुदाय को ही टिकट देती आ रही है और बीजेपी को हरबार हार का […]
नकली नोट छापने का अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, 29800/ नकली नोट बरामद l
नकली नोट छापने का अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, 29800/ नकली नोट बरामद lरिपोर्ट महिपाल शर्मा lमुखबिर की सूचना पर सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविदास मंदिर रावली महदूद चौक से नकली नोटों के साथ स्कूटी चालक को गिरफ्तार किया l जिसके पास से पुलिस को 200 तथा 100 रुपए के 2500 /- के […]