Haridwar News

महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में आज एक बैठक


महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में आज एक बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त डीआरओ श्रीमती भावना झा (पूर्व विधायक मधुबनी बिहार)जी के निर्देश अनुसार कनखल वैश्य कुमार सभा में आयोजित की गई।बैठक में बोलते हुए मुख्य अतिथि DROभावना झा जी ने कहा कि मुझे एआईसीसी ने जनपद हरिद्वार में संगठन के चुनाव हेतु भेजा गया है।चाहे तो सर्वसम्मति से हो या चुनाव द्वारा हों यह निर्णय बाद में सभी के विचार जानने के बाद होगा। उन्होंने कहा जो लोग समानांतर कांग्रेस चला रहे हैं तथा मुख्य कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं उनके कार्यकलापों को प्रदेश व केंद्र को अवगत कराया जाएगा तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।गुटबाजी बिल्कुल सहन नहीं होगी।अभी सभी बीआरओ हरिद्वार पहुंचे हैं वे लोग ब्लॉक वाइज मीटिंग करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट DRO को देंगे तभी अंतिम निर्णय होगा। पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि हरिद्वार में कांग्रेस कमजोर नहीं है परंतु हमें जरूरत है एक होकर फिरका परस्त ताकतों से लड़ने की तभी कामयाब होंगे व विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगे तथा भविष्य में कांग्रेस की सरकार तभी बनाएंगे।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में सभी को बिना किसी भेदभाव के जोड़ने का कार्य किया है तथा जब तक जिम्मेदारी रहेगी करता रहूंगा। परंतु कुछ ताकतें संगठन को कमजोर करना चाहती हैं उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। ज्वालापुर ग्रामीण विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने कहा कि कांग्रेस के मजबूत संगठन की वजह से आज मैं विधायक हूं।हरिद्वार महानगर संगठन के साथ खड़ा रहूंगा तथा तन मन धन से पार्टी की सेवा करूंगा। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी,रानीपुर कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजवीर चौहान, प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी,पार्षद उदयवीर चौहान, पूर्व विधायक रामयशसिंह,मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा,प्रदेश महासचिव फुरकान अली,प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर, महानगर उपाध्यक्ष निशा शर्मा, वरिष्ठ नेता ओ पी चौहान,प्रदेश सचिव बी एस तेजियान ने अपने विचार रखे तथा बैठक में नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी, कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल,मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,शिवालिक नगर ब्लॉक अध्यक्ष गुलबीर सिंह व संयोजक अशोक उपाध्याय,प्रदेश महासचिव संजीव चौधरी,कैलाश प्रधान रवीश भटीजा,दिनेश पुंडीर,नवेज अंसारी,धर्मवीर सैनी,सुनील कुमार सिंह,मनोज जाटव, हरद्वारी लाल,राजेंद्र बालियान,सतेंद्र वशिष्ठ, राजेंद्र श्रीवास्तव,कमल रोहिल्ला,मोहन राणा,रचित अग्रवाल,वसीम सलमानी,हरजीत सिंह,सुंदर सिंह मनवाल,बी के सिन्हा,नितिन कश्यप,जगदीप असवाल,जतिन हांडा,नितिन बिष्ट,सतीश दूबे,नकुल माहेश्वरी,पार्षद जफर अब्बासी,पार्षद तहसीनअंसारी, बृजमोहन बड़थ्वाल,ओमप्रकाश शर्मा,रणवीर शर्मा,विजय गुप्ता आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *