खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा द्वारा कराया गया सिडकुल का निरक्षण, लकसर तहसील क्षेत्र के खानपुर की प्रहलादपुर मंडी मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते और कहां की हमारे खानपुर विधानसभा में सिडकुल इंडस्ट्रीज स्थापित होने जा रही है जिसका आज निरीक्षण किया जा रहा है इस फैक्ट्री में स्थनीय युवाओं को भारी संख्या में रोजगार मिलेगा,और किसी का कोई पैसा नहीं लगेगा, उसकी योग्यता के अनुसार जगह दी जाएगी, वहीं उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बाईपास बनाया गया जो लोग कहा करते थे की जगह नहीं है आज वह खुद देख ले जगह है मगर बनवाने वाला नहीं था,वहीं उन्होंने कहा काफी दिनों से बड़ा रोड झज्जर हालत में चल रहा था जिसको आज हमारे द्वारा बाईपास बनवाया गया अगर चाहते तो पहले विधायक भी हो सकता था मगर दूसरों के ऊपर ठीकरा फोड़ना उचित नहीं होता,आज ईश्वर की कृपा से काम शुरू हो गया रोड भी बन गया सिडकुल भी आ गया और यहां पर अस्पताल की सख्त जरूरत थी जो पूर्व में नहीं बन पाया लेकिन आज अस्पताल भी बनने जा रहा है इंसान चाहे तो सब कुछ कर सकता है आज क्षेत्र के जनता क्षेत्रीय विधायक से खुश है क्षेत्र में विकास तेजी से कराया जा रहा है,जनता विधायक उमेश कुमार लगातार अपने वादों पर खरे उतर रहे हैं खानपुर की जनता ने उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने कहां कि पहले विधायक है जो अपने वादों पर खरे उतर रहे हैं,
Related Articles
जार्ज नाट्क प्रतियोगिता में टेपसल्स सदन ने पहला स्थान हासिल किया
जार्ज नाट्क प्रतियोगिता में टेपसल्स सदन ने पहला स्थान हासिल किया मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में दो दिवसीय अंतर्सदनीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी चार सदनों ने प्रतिभाग किया व अपने अभिनय का परिचय दिया प्रतियोगिता में टेपसल्स सदन ने पहला स्थान हासिल किया पहले […]
आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने अधीनस्थ के साथ की बैठक l
आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने अधीनस्थ के साथ की बैठक lबहादराबाद 11 मार्च ( महिपाल )आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता से कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को एनआईसी कक्ष पहुंचकर कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन। रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास […]
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने दरगाह साबिर पाक में चादर पोशीकर मांगी देश की एकता व अमन-शांति की दुआएं,
रुड़की।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा है कि आज देश में नफरत का माहौल पैदा करके देश की एकता व अखंडता को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है,लेकिन हमारे देश की यह रिवायत रही है कि यहां सदियों से गंगा-जमुनी तहजीब और हिंदू-मुस्लिम एकता ऐसी रही है,जिस पर पूरे […]