रुडकी।खानपुर क्षेत्र से चार बार विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए उनपर आरोप लगाने वालों को खुद झुटे और बईमान बताया है, तथा उनपर वर्ष-2014 व 15 में मंगलौर थाने में मुकद्दमा भी दर्ज हो चुके हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने बताया की कुछ भूमाफिया किस्म के लोगों द्वारा एक फर्जी रसीद बनवाकर तालाब की भूमि को अपना बताया जा रहा है,जिसे न्यायालय द्वारा भी खारिज की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि उनके पास सभी साक्ष्य भी मौजूद है। वह मंगलौर में हुए आज उपचुनाव में व्यस्त होने के कारण। अब कुवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि तीन दिन बाद वह उन सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कराएंगे तथा कोर्ट से सजा भी दिलवाएंगे।उन्होंने कहा कि गलत तरीके से जिन लोगों ने जमीन कब्जा रखी है। वह जमीन हमारी है तथा वह भू-माफियाओं से साठगांठ कर इस भूमि पर कब्जा जमाऐ हुए हैं, और पुलिसव प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी साक्ष्य उन्होंने प्रशासन को उपलब्ध करा दिए हैं और जल्द ही इस विषय पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। और कहा कि उनके दादा बलवंत सिंह के जमाने से ये भूमि उनके परिवार के नाम दर्ज है,जिसके सभी सबूत मौजूद हैं।उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक लोगों के इशारे पर ये भू-माफिया मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।
Related Articles
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के सम्मान में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के सम्मान में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया तथा जनपद की समस्त जनता द्वारा उन्हें दिये गये सकारात्मक सहयोग के लिये हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मैंने माह अगस्त,2021 को […]
शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच व्यक्ति गिरफ्तार l
रिपोर्ट पहल सिंह राणा शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच व्यक्ति गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था बंद करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वालों कि गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया जिसमें […]
महाराष्ट्र में होने वाली रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निवर्तमान मेयर ने किट भेंटकर कर किया प्रोत्साहित
रुड़की।इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन, जूनियर बॉय नेशनल सप्तम् चैंपियनशिप-2024 के महाराष्ट्र,पुणे में आगामी पच्चीस जून से होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को निवर्तमान मेयर गौरव गोयल द्वारा किट भेंटकर प्रोत्साहित किया गया।अपने आवास पर आए दर्जनों खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप किट (ड्रेस) भेंट करते हुए उन्होंने कहा कि यह जनपद हरिद्वार […]