काजी कि जीत पर कांग्रेस कार्य कर्ताओ ने काली मंदिर तिराहे पर किया जोरदार स्वागत l
बहादराबाद 13 जुलाई ( महिपाल )
मंगलोर विधान सभा उप चुनाव में मंगलोर से हाजी निजामुद्दीन कि जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिला, जिला मुख्यालय रोशनाबाद से मंगलोर जाते समय बगदराबाद काली माँ डायरेक्ट तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया l कार्यकर्ताओ ने फूलमाला पहनाकर, जोरदार नारेबाजी करते हये उनका स्वागत किया l काज़ी ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कांग्रेस के मुहब्बत कि दुकान कि जीत है जिस्मीक समुदाय को दूसरे से लड़ा कर अपनी राजनीति करने वाली पार्टी को जीत दिलाने के लिए साम दाम, दंड भेद का सहारा लेने वाली भाजपा को उसका करारा जवाब मिला है, उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा की नीति ओर नीति को भली भांति समझ चुकी है वह विकास के लिए कांग्रेस की ओर देख रही है कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है जो सभी धर्मो को एक साथ लेकर चलती है, विकास करती है, बेरोजगारी समाप्त करने का कम करती है l
काजी ने कहा कि मंगलोर के चुनाव को जीतने के लिए भाजपा के सांसद, मुख्यमंत्री, पूर्व एम एल ए, सभी ने जबतक को गिरह करने कि कोशिश कि लेकिन जनता ने उन्हें सबक सीख दिया है l अब वे क्षेत्र कि जनता कि सेवा में लगेंगे ओर उनके कम करने का कम करेंगे l