रुड़की।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने नगर विधायक द्वारा दो माह पूर्व बनाए गए लगभग चौरानवे लाख रुपयों की लागत से निर्मित रपटे के प्रारंभिक बारिश में बह जाने पर स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि दो महीने पूर्व नगर विधायक द्वारा बनाये गये इस रपटे में जनता के धन का दुरुपयोग किया गया।उन्होंने नगर विधायक पर आरोप लगाया कि ठेकेदारों तथा कुछ अधिकारियों से मिलकर इस कार्य में लाखों की बंदरबांट की गई है।उन्होंने कहा की जमीनों की कीमत बढ़ाने के लिए मुख्य मार्ग को छोड़कर गलियों को आदर्श नगर की संकरी गलियों से गुजरते हुए मार्ग रपटे के रूप में यह मार्ग बनवाया,जिसका क्षेत्र के स्कूल प्रबंधन,पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा भारी विरोध किया गया,परंतु अपनी दबंगई से उच्च अधिकारियों से सांठगांठ के चलते नगर विधायक ने इस निर्माण को कराया।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जैसा कि उन्हें पूर्ण आभास था कि यह रपटा बरसात शुरू होते ही पहली बारिश में ताश के पत्तों की तरह बह जाएगा और आखिर हुआ भी यही,कि बरसात की मामूली से बारिश हुई और यह पहली बारिश में बहता चला गया।उन्होंने कहा कि इस रपटा निर्माण में लाखों रुपए की हेराफेरी नगर विधायक द्वारा की गई है और नगर विधायक जनता की गाढी कमाई तथा सरकार के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सुबे के मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय में बात करेंगे तथा रपटे के नाम पर लाखों रुपए के हेराफेरी की निष्पक्ष जांच की मांग भी वह मुख्यमंत्री से करेंगे।इस अवसर पर रोहित डोभाल,मोहित सैनी,राजकुमार सैनी, बिजेंद्र पंत,रजनीश गुप्ता,वरुण जैन,अनूप शर्मा,निखिल सेठी,दीपक भारती आदि अनेक वार्डवासी मौजूद है।
Related Articles
अपात्र राशन कार्ड धारक लक्सर में लाइन लगाकर सरेंडर कर रहे है राशन कार्ड।
अपात्र राशन कार्ड धारक लक्सर में लाइन लगाकर सरेंडर कर रहे है राशन कार्ड।लक्सर उत्तराखंड में अपात्र राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं। जिसमे सरकार के द्वारा आने वाली (31 मई) तक कार्ड सरेंडर न करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है। जिसके चलते अपात्र राशन कार्ड धारक अपने […]
नफरत की दुकान होगी बंद मोहब्बत की दुकानों का होगा आगाज़ : असजद कासमी बसपा प्रत्याशी प्रतिनिधि लोकसभा हरिद्वार
नफरत की दुकान होगी बंद मोहब्बत की दुकानों का होगा आगाज़ : असजद कासमी बसपा प्रत्याशी प्रतिनिधि लोकसभा हरिद्वार आपको बता दे की लोकसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार लोकसभा सीट के बसपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि असजद कासमी का बड़ा बयान सामने आया उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि है बहुजन समाज पार्टी की […]
झूटी सूचना देने वाले को पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
झूटी सूचना देने वाले को पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजाबहादराबाद 25 अक्टूबर ( महिपाल )फूलगढ़ निवासी वीरेन्द पुत्र हरपाल द्वारा पथरी पुलिस को झूटी सूचना दी कि उसे गोली मार दी है, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पाया कि गोली कांड की कोई घटना नहीं हुई है,, l सूचना देने वाला खुद […]