Uncategorized

जनपद में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है हरेला पर्व, रोपे जा रहे है पौधे l

जनपद में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है हरेला पर्व, रोपे जा रहे है पौधे l
बहादराबाद 16 जुलाई ( महिपाल )
हरिद्वार पुलिस ने पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय सहित विभिन्न थानाक्षेत्र में किया वृक्षारोपण

ढाई हजार फलदार/छायादार पौधों का रोपण कर आमजन को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्रों एवं स्टॉफ ने भी बढ़-चढ़कर किया सहयोग

पुलिस कप्तान ने पूर्व के वर्षों में लगाए गए पौधों का भी जाना हाल

वृक्षारोपण के पश्चात पौधों के विकसित होने तक उनका रखा जाएगा ख्याल

पूरे सावन जारी रहेगा पुलिस द्वारा किया जा रहा वृक्षारोपण कार्यक्रम

एसएसपी हरिद्वार द्वारा श्रावण मास में 10000 पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य

हरेला पर्व हमें प्रकृति से जोड़ता है, समय आ गया है कि हम प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

पूरे उत्तराखंड में आज मनाए जा रहे हरेला पर्व के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना एवं शाखाओं सहित पुलिस लाइन रोशनाबाद प्रांगण एवं पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में वृक्षारोपण कर आमजन को प्रकृति से मित्रता करने का संदेश दिया।

हरेला पर्व के हमारी संस्कृति एवं प्रकृति से जुड़ाव को ध्यान मे रख कर पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों द्वारा ढाई हजार (2500) के करीब जामुन, आंवला, अमरूद, आम, लीची इत्यादि के फलदार वृक्षों के साथ-साथ कई शीशम आदि छायादार पौधों का भी रोपण किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान श्री डोबाल द्वारा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह व एएसपी/सीओ लाइन जितेन्द्र मेहरा की मौजूदगी में उपस्थित पुलिस कर्मियों को हरेला पर्व एवं वृक्षारोपण का महत्व बताया तथा सभी को लगाए गए पौधों की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थानों, शाखाओं एवं कार्यालयों में भी वृहत्तर रुप से वृक्षारोपण किया गया।

तत्पश्चात श्री डोबाल द्वारा विगत वर्षों में लगाए गए पौधों का जाना हाल जाना तथा उन्हें सुरक्षित रूप से बड़ा होता देख प्रसन्नता व्यक्त की।

हरिद्वार पुलिस द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरे श्रावण मास में जारी रखा जाएगा। इस दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा कम से कम दस हजार (10000) पौधों का रोपण कर जनपद को हराभरा बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
वहीं वात्सल्य वाटिका बहादराबाद, संस्कृत विश्व विद्यालय बहादराबाद, किसानो यूनियन आदि ने भी हरेला पर्व पर पौधा रोपण कर पेड़ लगाए, जबकि किसानो यूनियन द्वारा श्रावन मास में 11 हज़ार पेड़ रोपने का कार्यक्रम रखा है जिन्हे खाली स्थानों, सड़क के किनारे रोपा जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *