रिपोर्ट ओमवीर सिंह
कस्बा झबरेडा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने बेटे को बुरी तरह से लात मारती, गाली देती और सीने पर थप्पड़ मारती नजर आ रही है। कस्बा झबरेडा में एक महिला का अपने 11 साल के बेटे को पीटने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां अपने बेटे को लाती, घुस्सो से मार रही है। इसके बाद वह अपने बेटे को गाली देती है और फिर उसकी छाती पर थप्पड़ मारकर उसे मारती है। झबरेडा थाना प्रभारी से अनुरोध है कि
आज अपने बच्चे अत्याचार कर रही है
वीडियो कस्बा झबरेडा मे क्षेत्र पुराने बाजार कि बताया जा रहा है की झबरेडा जो लड़की किराए पर रहती है की रहने वाली हैं