Uncategorized

क्षेत्र पंचायत की बैठक में बिजली, पानी, सड़क के मुद्दे छाए रहे l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
क्षेत्र पंचायत की बैठक में बिजली, पानी, सड़क के मुद्दे छाए रहे l
क्षेत्र पंचायत बहादराबाद की बैठक में बिजली, पानी, सड़क और राशन कार्ड का मुद्दा मुख्य रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। समाज कल्यअधिकारी टी आर मलेठा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पेशन एवं छात्रवृत्ति का कार्यान्वयन ऑनलाइन हो गया है। बताया गया कि खाता एवं आधार को आपस में लिंक कराने के पश्चात् भविष्य में पैशन का भुगतान किया जाएगा l छात्रवृत्ति के लिए जनपद में 10000 छात्र आधार से लिंक ने कराने के कारण छात्रवर्ति से वंचित रह गये है। उन्होंने कहा कोई पेंशन या छात्रवृत्ति के लिए बैंक में आधार से लिंक होना चाहिए।।लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता विष्णुदत्त बेजवाल ने लघु सिंचाई विभाग की पीएम कुसुम योजना ,डीजल से चलित ट्‌यूबवेल को सोलर में परिवर्तित करने से सम्वन्धित योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त योजनाओ में अभी तक 40 प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं,
पेयजल के एई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में 32 योजनाएं जल जीवन मिशन के तहत 31 योजनाओ को।पूरा कर लिया गया है।बताया कि सरकारी नलकूप को जिला योजना से लगवाए जा रहे है।। खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप ने बताया कि कक्षा 9 की छात्राओं के लिए 2850 रूप साइकिल के लिए दी जाती है। कहा 1 से 8 तक सभी छात्र को निशुल्क पुस्तके, मिड डे मिल, गण वेश दिए जा रहे है।
सदस्यो ने राशन कार्ड का मामला उठाया कि सफेद कार्ड से लोगो के नाम काट दिए गए। लेकिन अन्य ब्लाको में भेज दिया। जबकि उसी गांव में दूसरे गरीब लोगो के नाम जुड़ने चाहिए। वही सदस्यो ने सुविधा शुल्क मांगने की भी शिकायत पूर्ति अधिकारी से की। वही ओरंगाबाद और इक्क्ड में अवैध खनन का मामला सदस्यो ने उठाया। जिस पर तहसीलदार ने जांच कराने का आश्वासन दिया। पीतपुर के बिडीसी ने पाइप लाइन से खुदी पड़ी सड़क को ठीक कराने की मांग की।बहादराबाद के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बिजली बिल अधिक आने की बात कही, एसडीओ ने कहा कि कार्यालय में आकर मिले। धनपुरा में राशन डीलर द्वारा कम राशन की बात उठाई।शिव नगर के बीडीसी ने 30 बी पीएल के राशन कार्ड बिना सर्वे के काट दिए गए। इस दौरान ब्लाक प्रमुख आशा नेगी। बीडीओ मानस मित्तल, वरिष्ठ उप प्रमुख उधम सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी आर मलेठा, मुख्य उधान अधिकारी ओ पी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुबोध जोशी, सहायक कृषि अधिकारी राजकुमार, डिप्टी रेंजर इंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *