Uncategorized

मानव अधिकार जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के देवबंद कार्यालय पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया

मानव अधिकार जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के देवबंद कार्यालय पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें ज़ोनल अध्यक्ष मुकीम अब्बासी द्वारा नई टीम का गठन कर टीम को बढ़ाये जाने का काम किया प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ आसिफ खान, डॉ नवेद गोड साहब ने की, संचालन नसीम सिद्दीकी साहब ने किया प्रोग्राम मे आये मुख्य अतिथिगणो डॉ उस्मान मसूद रमजी एवं कारी आमिर उस्मानी साहब ने नवनियुक्त सदस्यों मो आजम, अफजल अंसारी, अहमद फराज़, मो जैद खान, सरफराज गोड,को प्रशस्ति पत्र देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर जाकिर अब्बासी, लिबान हयात अब्बासी,रुखसार,जफर मिर्जा, नबील खान, ममरेज राव,जावेद खान, अख़लाक़ खान आदि लोग उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *