खबर थाना पथरी क्षेत्र के एक गांव से है जहां पिता हैवान बन गया और बाप बेटी के रिश्ते को कर दिया कलंकित अपनी ही 14 वर्ष की बेटी के साथ जबरदस्ती बनाता था सारारिक संबंध और अपनी बेटी को धमकी देता था कि अगर किसी को बताने की कोशिश तो जान से मार देने की देता था धमकी वहीं बेटी ने एक दिन परेशान होकर अपनी आपबीती दुख भरी दास्तां अपने दादा को बताई तो दादा ने तुरंत ऐसे जुर्म करने वाले उपरोक्त के खिलाफ एक तहरीर थाना पथरी को दी जिसमे दादा की तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष पथरी ने तत्काल बेटी के पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त अमित पुत्र संतराम पिता को थाना पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया है वही थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि दादा की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेस कर जेल भेज दिया गया हैलक्सर
Related Articles
जनता मिलावती दूध, खोया, पनीर, मिठाइयो का सेवन कर बीमार हो रही है
त्योहारों और शादियों में दूध की डिमांड दो गुनी से भी अधिक हो जाती है वहीं पनीर की डिमांड शादियों में काफ़ी बढ़ जाती है जिसके लिए दूध का होना जरुरी है लेकिन दूध का उत्पादन लगातार काम होने के बाद भी दूध की सप्लाई निरंतर हो रही है जो सोचनीय है की जब दूध […]
पर्यायवरण संरक्षण एवं 600 वाँ रविवारीय वृक्षारोपण समारोह का किया गया आयोजन
पर्यायवरण संरक्षण एवं 600 वाँ रविवारीय वृक्षारोपण समारोह का किया गया आयोजन l शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान माला की श्रृंखला में विश्वविद्यालय परिसर में पर्यायवरण संरक्षण एवं 600वाँ रविवारीय वृक्षारोपण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र सरकार, माननीय श्री सुधीर मुनगंटीवार जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। विश्वविद्यालय […]
इंजीनियरिंग रुडकी (कोर) ने आई आई टी रुडकी (पूर्व में रुडकी विश्वविद्यालय रुडकी) के साथ एमओयू किया
रुडकी हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुडकी (कोर) ने आई आई टी रुडकी (पूर्व में रुडकी विश्वविद्यालय रुडकी) के साथ एमओयू किया, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुडकी के गौरवपूर्ण 175 वर्ष पूर्ण होने पर अवसर पर आईआईटी रुड़की ने शैक्षणिक पार्टनरशिप के लिए विभिन्न संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए थेजिसके अंतर्गत केवल 5 […]