प्रसिद्ध श्री राम कुटिया पर लगा भंडारा l
बहादराबाद 25 जुलाई ( महिपाल )
यहाँ की प्रसिद्ध श्री राम कुटिया पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ियों की सेवा के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है जो आगामी 31 जुलाई तक चलेगा l
मंदिर के पुजारी अमरनाथ शर्मा ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा इस भंडारे का आयोजन किया गया है, मंदिर में कावड़ियों के विश्राम की भी व्यवस्था की गई है जहाँ कवडीए अपनी थकान मिटाने के लिए विश्राम कर सकते हैं, भंडारे में ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है, ग्रामीण कावड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं, महिलाए भी भोजन बबनाने, पुरियां बेलने, रोटी बनाने, दाल सब्जी बनाने में सहयोग कर रही हैं, वहीं मंदिर समिति के सदस्य राजकुमार चौहान, संजय अग्रवाल, अनु भटनागर, ललित चौहान, नरेश वर्मा, रेशु चौहान आदि भोलो की सेवा कर पुण्य कमा रहे हैं l