Uncategorized

आचार्यकुलम् विश्व का एकमात्र उत्कृष्ट शिक्षण संस्fथान है जहाँ योग व आयुर्वेद से विद्यार्थियों का रूपांतरण किया जाता है। -स्वामी जी महाराज

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

आचार्यकुलम् विश्व का एकमात्र उत्कृष्ट शिक्षण संस्fथान है जहाँ योग व आयुर्वेद से विद्यार्थियों का रूपांतरण किया जाता है। -स्वामी जी महाराज

परमपूज्य स्वामी रामदेव जी व परमश्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा स्थापित आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् में आज ऋषि कुमार एवं ऋषिकुमारियों के ऑनलाइन राष्ट्रीय योग महासंग्राम में विद्यालय का ध्वजोत्तोलन करने पर अभिनन्दन किया गया।
उल्लेखनीय है कि संस्थान ने खेल फ़ेडरेशन ऑफ भारत के तत्वाधान में दिनांक 27 से 28 जुलाई तक ऑनलाइन राष्ट्रीय योग महासंग्राम में प्रतिभाग किया। जिसमें देश के विविध राज्यों के 150 योगी बालक-बालिकाओं व युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड राज्य का आचार्यकुलम् प्रतियोगिता में सबसे आगे रहा। आचार्यकुलम् ने 22 स्वर्ण 04 रजत व 01 कांस्य पदकों पर कब्जा कर राज्य को व पतंजलि योगपीठ को गौरव प्रदान किया।
साथ ही संस्थान की छात्रा आविशी अवि ने बालिका वर्ग में चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्राफ़ी व ₹2100/- का नक़द पुरस्कार प्राप्त कर आचार्यकुलम् का नाम रोशन किया।|
आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा आदरणीया डॉ० ऋतंभरा शास्त्री ‘बहन जी’ सहित प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी ने विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया। इस पावन अवसर पर स्वामी अर्जुनदेव जी, उपप्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा जी, विशिष्ट योगाचार्य उदयवीर दादाजी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *