संस्था सेवा परमो धर्म द्वारा आयोजित कांवड़ शिविर का सफलतापूर्वक समापन
संवाददाता शहजाद अली
रुड़की संस्था सेवा परमो धर्म द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क कावड़ चिकित्सा शिविर का भजन संध्या, मनोहर झांकियां व सम्मान समारोह के साथसफलतापूर्वक समापन किया गया। जिसमे संस्था मुख्य संरक्षक सचिन गुप्ता, चन्द्र प्रकाश वर्मा, अजय विश्नोई व संस्था अध्यक्ष रोहित पुरी द्वारा समिति के सभी सदस्यों को एवम् सहयोगियो को सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह में केदारनाथ मंदिर प्रतिमा सम्मान चिन्ह के रूप में सभी को दी गई । इस अवसर पर अध्यक्ष रोहित पुरी, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, सचिव नरेश पुरी, महामंत्री दीपांशु पुरी , सह महामंत्री अरविंद शर्मा, उपाध्यक्ष रिंकू बत्रा, शशांक गोयल, रजत गोस्वामी,महेश ठाकुर,मुख्य कार्यकारी सदस्य अमित खोसला, सन्नी हीरा, सचिन वर्मा, पृथ्वी राज चौहान, आदित्य ठाकुर, अक्षित शर्मा, वीर यादव, अर्पित गोयल, कानूनी सलाहकार एडवोकेट सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।