रिपोर्ट नौशाद अली
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार/पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी श्री अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से उपवा के तत्वावधान में दिनांक: 05.03.2022 से चल रहे महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अर्ध सप्ताह का आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का अवसर पर धूमधाम से समापन किया गया।
आज दिनांक: 08.03.2022 को अंतिम कार्यक्रम के रूप में हंस फाउंडेशन बहादराबाद हरिद्वार के सहयोग से सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, जीआरपी उत्तराखंड, आतंकवाद निरोधक दस्ता उत्तराखंड महिला कमांडो, पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी हरिद्वार में राजकीय सेवा में सेवारत महिलाओं तथा पुलिस कर्मियों के परिवार की महिला/बच्चियों के लिये नेत्र जाँच कैम्प लगाया गया।
कैम्प का शुभारंभ श्रीमती आभा ददनपाल धर्मपत्नी श्री ददनपाल सेनानायक 40वीं वाहिनी के द्वारा केक काटकर किया गया। साथ मे हंस फाउंडेशन बहादराबाद हरिद्वार की प्रबंधक Dr नेहा, सुश्री अरुणा भारती उपप्रधानाचार्य सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र एवं पुलिस स्टाफ, पुलिस परिवार तथा हंस फाउंडेशन की महिला सदस्यों उपस्थित रही।
बसों की व्यवस्था कर सभी इच्छुक महिलाओं और ट्रेनीज को हंस फाउंडेशन के बहादराबाद स्थित चिकित्सालय पहुंचाया गया था। चिकित्सालय में कुशल चिकित्सकों और तकनीकी स्टाफ द्वारा सभी की आधुनिक उपकरणों के माध्यम से निशुल्क नेत्र जांच की गई। नेत्र जांच के दौरान जिन-जिन महिलाओं की दृष्टि में कोई दोष पाया गया उनको मुफ्त चिकित्सा एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन हंस फाउंडेशन की प्रबंधक Dr नेहा द्वारा दिया गया।
कैम्प के दौरान मनोरंजन के लिए हंस फाउंडेशन के स्टाफ, सदस्यों, चिकित्सक स्टाफ , पुलिस स्टाफ तथा पुलिस परिवारों की महिलाओं ने नृत्य एवम गायन का आनंद लिया। कैम्प के दौरान लगभग 211 लोगों के द्वारा अपनी निःशुल्क नेत्र जाँच करवाई गई, जिसमे 136 महिलाएँ, 30 पुरुष स्टाफ और 45 ट्रेनीज सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में श्रीमती पूजा पंवार धर्मपत्नी श्री सुरजीत पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, सुश्री अरुणा भारती उपप्रधानाचार्या ATC हरिद्वार, श्री मोहनलाल पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण ATC हरिद्वार, निरीक्षक श्रीमती भावना कैंथोला ATC हरिद्वार आदि उपस्थित रहे।