रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कावड़ मेला ड्यूटी की व्यस्तता के मध्य हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा शातिर वाहन चोर
दोपहिया वाहन चोरी से परेशान लोग कर रहे हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा
हरिद्वार के इंडस्ट्रीयल क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी घटनाओं की सूचनाये प्राप्त हो रही थी, जिन पर अंकुश लगाये जाने एवं पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित वाहनों की रिकवरी कर सक्रिय गिरोहों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01-08-24 को दौराने चैकिंग एक संदिग्ध व्यक्ति मोंटी कुमार उर्फ़ नमन पुत्र लोकेन्द्र कुमार नि0 ग्राम भगवानपुर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर उम्र 20 वर्ष को चौकी गैस प्लांट क्षेत्र में एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा, पूछताछ में अभियुक्त मोंटी कुमार द्वारा बताया कि उक्त अपाचे मोटरसाइकिल उसके द्वारा कुछ दिनों पहले पीठ बाजार रानीपुर क्षेत्र से चोरी की थी.
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा यह भी बताया कि उसने दो दिवस पूर्व डेंसो चौक सिडकुल से भी एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की है. सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को अभियुक्त की निशांदेही से बरामद किया गया. अभियुक्त को आज बाद मेडिकल न्यायिक रिमांड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा.
बरामदा मोटरसाईकिलो के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 289/24 धारा- 303(2)/317(2) BNS कोतवाली रानीपुर ।
- मु0अ0सं0 395/24 धारा- 303(2)/317(2) BNS थाना सिडकुल ।
अभियुक्त का नाम व पता-
मोंटी कुमार उर्फ़ नमन पुत्र लोकेन्द्र कुमार नि0 ग्राम भगवानपुर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर उम्र 20 वर्ष
बरामद मोटर साईकिलो का विवरण-
- अपाचे मोटर साइकिल UK14 8583
- स्पलेण्डर मोटर साईकिल UK08AM6071
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान
- उ0नि0 मनोज नौटियाल, चौ0प्र0 गैस प्लांट
- कांस0 1430 करम सिंह
- कांस 1041 अर्जुन सिंह