मीरापुर उपचुनाव तैयारी में जुटे कार्यकर्ता-ज़िया चौधरी
मासिक बैठक में वरिष्ठ सपा नेता सुधाकर कश्यप के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर
सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताता की समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट व संचालन जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।
मीटिंग को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा की आने वाले विधानसभा उपचुनाव मीरापुर के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह तैयार है तथा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रत्येक जोन, सेक्टर व बूथ को पुनर्गठित करते हुए पूरे विधानसभा में सेक्टर जोन की मीटिंग के जरिए बूथ कमेटी को सक्रिय किया जा रहा है। उन्होंने कहा की पीडीए समाज को समाजवादी पार्टी में पूर्ण सम्मान के साथ उपचुनाव के लिए जागृत करने का अभियान निरंतर जारी है।
मीटिंग को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव नौशाद अली पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी वरिष्ठ सपा नेता विनय पाल, साजिद हसन ने कहा कि जनपद में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी आम हो गई है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी भेदभाव के चलते जनता का उत्पीड़न चरम पर है। भाजपा सरकार इस पर अंकुश लगाए अन्यथा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता इसके विरुद्ध आंदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे। मीटिंग में सपा विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान,सतबीर त्यागी,अकरम खान, नगर अध्यक्ष ऐश मोहम्मद मेवाती ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह पाल द्वारा मीरापुर विधानसभा चुनाव को लेकर टीम बनाकर प्रत्येक गांव तथा कस्बे के वार्ड में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विकास व भाईचारे का संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
मीटिंग पश्चात वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री श्री सुधाकर कश्यप के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मीटिंग में मुख्यरूप से सपा जिला उपाध्यक्ष आमिर कासिम,सुरेश पाल सिंह प्रजापति, पवन बंसल, सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला क़ुरैशी,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष कुंवर विश्वास,सपा जिला सचिव रमेशचंद शर्मा, पंकज सैनी,अंकित शर्मा,इमरान सिद्दीकी, पवन पाल,इकबाल क़ुरैशी,नगर अध्यक्ष खतौली काज़ी इरफान, सपा नेता असद पाशा, हाजी गुफरान,बाल मुकुंद ग्रेड,मास्टर अल्ताफ सपा सभासद शहजाद चीकू,सुंदर सिंह,हसीब राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी, नगर अध्यक्ष भोकरहेड़ी डॉ अलीशेर अंसारी, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट, सपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव सुमित पंवार बारी,सपा नेत्री दीप्ति पाल,अनिता कश्यप,सपा नेता सचिन पाल, नरेश पाल,राशिद जैदी,मौ मेहंदी,हनीफ इदरीसी, शानू ठेकेदार, शादाब राणा,रवि कुमार, अनेश कुमार,जियाउल चौधरी,प्रधान अर्जुन नैन,अनुराग पाल, जुल्फिकार अली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।