रिपोर्ट इमरान देश भक्त
रुड़की।बेस्ट यूनिटी डांस एकेडमी द्वारा रामनगर स्थित होटल में मेहंदी लगे हाथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को एकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया।तीज महोत्सव में अतिथि के रूप में पहुंची पूर्व राज्य महिला आयोग के सदस्या रश्मि चौधरी तथा वरिष्ठ भाजपा नेत्री रानी देवयानी ने कहा कि हरियाली तीज का पर्व माता पार्वती और भगवान शिव के पुनर्मिलन का प्रतीक है,इसमें महिलाएं हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां तथा हरे रंग के वस्त्र आदि धारण कर लोकगीतों पर नृत्य करती हैं तथा खुशियां व प्रेम का इजहार करती है।इस अवसर पर एकेडमी की अध्यक्ष आंचल तोमर,रोहित तोमर,अखिल,दीपशिखा,जूही अरोड़ा,आरती,सरस्वती रावत,गरिमा,मीनू व मितुषी आदि अनेक महिला उपस्थित रही।