राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकालीं जन जागरूकता रैली, खानपुर बुधवार दिनांक 14 अगस्त सन 2024 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को विद्यालय प्रांगण से प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें प्लास्टिक से निर्मित तिरंगे का उपयोग नहीं करना है और ना ही अपने आस पड़ोस में करने देना है केवल कपड़े व कागज से बने तिरंगे का ही उपयोग करें और प्रत्येक छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहां की हर छात्र-छात्रा को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराना है इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे, जिसमें मास्टर विमलेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, राकेश कुमार, सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज गोयल, अशोक कुमार, कुलबीर सिंह, राजीव कुमार, आदि ने रैली में प्रतिभा किया तथा रैली को सफल बनाने हेतु कुमारी रितिका, कशिश, ईशा, काजल ,वंशिका, आशा ,मीनाक्षी, नेहा, रितु,अजय, मुकुल ,नवीन, देव ,कृष ,मनीष ,सौरभ, आदि ने नारे लगाकर व स्लोगन से सभी ग्राम वासियों को जागरूक करने का कार्य किया। छात्र-छात्राओं के इस प्रयास से खानपुर क्षेत्र में जागरूकता देखने को मिली, तथा खानपुर की जनता ने भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर की प्रशंसा की
Related Articles
अलीपुर छात्रावास में हवन कर बनाया बसंत उत्सव ।
रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय अलीपुर छात्रावास में हवन कर बनाया बसंत उत्सव । आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में मां सरस्वती का अवतरण दिवस धूमधाम से बनाया गया । छात्रावास वार्डन प्रवीण कपिल ने बताया कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर छात्रावास में हवन के […]
मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ अलंकरण समारोह,हाई स्कूल व इंटर में उच्च अंक प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित
रुड़की।इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं के अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी मुजीब मलिक ने कहा कि आज सबसे ज्यादा तालीम की जरूरत है और तालीम के बिना इंसान की जिंदगी में रोशनी नहीं आती।उन्होंने कहा कि तालीम जिंदगी के तमाम रास्ते खोलती है।पीसीएस अधिकारी तंजीम अली […]
अपने सीनियर को मरने के लिए तमचा लेकर पंहुचा कक्षा 10 का छात्र l
अपने सीनियर को मरने के लिए तमचा लेकर पंहुचा कक्षा 10 का छात्र lरिपोर्ट महिपाल शर्मा lस्कूल में पढ़ने लिखने और खेलकूद के दौरान छात्रों के बीच आपसी विवाद होना आम बात है। लेकिन कोई नाबालिग छात्र इस बात को अपने दिल पर इस तरह लगा ले कि उसे गोली मारने की ठान ले, तो […]