Haridwar News

चोरों ने कनखल पुलिस को दिनदहाड़े चुनौती देते हुए एक फैक्ट्री कर्मचारी के घर से सोने चांदी के आभूषणों सहित लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ


चोरों ने कनखल पुलिस को दिनदहाड़े चुनौती देते हुए एक फैक्ट्री कर्मचारी के घर से सोने चांदी के आभूषणों सहित लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित ने मामले में तहरीर पुलिस को दी है पुलिस तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश करने में जुटी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार दुर्गेश कौशिक निवासी गुरूबख्श विहार कॉलोनी कनखल निवासी ने बताया कि वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। रोजाना की भांति बुधवार को भी वह प्रातः कंपनी में काम पर चला गया था। कंपनी से छुट्टी होने पर शाम के समय जब वह घर पहुंचा। घर के ताले और सामान इधर-उधर बिखरा देख उसके होश फाख्ता हो गए। पीड़ित ने मामले में तहरीर कनखल पुलिस को दी है। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि चोर उसके घर से सोने चांदी के आभूषण एलईडी टीवी समेत लाखों रुपए के सामान को चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश के लिए प्रयास शुरू कर दिए। दिनदहाड़े हुई चोरी से पुलिस भी सकते में है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। आसपास के कैमरों की मदद से चोरों की पहचान के लिए मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल जेल भेजा जाएगा। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चोर दिनदहाड़े ही पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो पा रहे हैं लेकिन स्थानीय पुलिस उन्हें पकड़ना तो दूर उनका पता तक भी नहीं लगा पा रही है जिसके चलते स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति रोष उत्पन्न हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *