रिपोर्ट यतेंद्र सैनी
जनपद हरिद्वार के रुड़की शहर में अब आपको विभिन्न प्रकार के दर्दों से निजात मिल सकेगी रुड़की शहर में आर्थो हेल्प सेंटर आपकी सेवा में आपकी सेवा में तत्पर है। जिसमें कमर दर्द चनका हाथ उतरना पैर की मोच नसों का दर्द घुटनों का दर्द गठिया बाई आदि। का इलाज नसों को दबाकर किया जा रहा है मरीज को किसी भी प्रकार का कोई इंजेक्शन गोली कैप्सूल नहीं दिया जाता है। केवल नसों को दबाकर ही रोगी को दर्द से निजात दिलाई जाती है। कमर दर्द घुटने का दर्द पैर का सुन्न होना आदि समस्याएं लगातार बढ़ रही है। डॉक्टर वाजिद मलिक का कहना है कि यदि समय रहते इस प्रकार के इस प्रकार के दर्दों का इलाज नहीं होता तो यह दर्द भयंकर रूप धारण कर लेता है ।जिसमें रोगी को फालिश तक मार जाती है। ऑर्थो सेंटर पर ऑर्थो सेंटर पर रोगी से बहुत ही कम फीस ली जाती है ।रुड़की क्षेत्र में ऑर्थोसेंटर पर बड़ी मात्रा में रोगियों को दर्द से छुटकारा मिल रहा है।
एकबार सेवा का मौका जरूर दे
संपर्क सूत्र 98374 84578