बुग्गावाला मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं परानतिय रक्षक दल द्वारा एथलीट प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रतिभागियों की संख्या 80 से 100 हो रही और ग्रुप अंदर 10 ,17 और ओपन कैटिगरी 50 मीटर 1500 शॉर्ट पुट कराया गया बालक बालिकाओं का जिसका रिजल्ट 1500 मीटर बालक वर्ग में मुकुल निशांत और अमित स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग 1500 मी जैनब वर्षा कनिका अंडर 10 में बालक वर्ग में 50 मीटर वर्ग में दीपांशु आदेश धीमान अंडर 10 बालिका वर्ग दिव्यांशी आस्था संजना ओपन शॉट पुट सौरभ कुमार विनय सौरभ ठाकुर जिसमें अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान बग्गा वाला सिर्फ कमलजीत सिंह बीडीसी बीडीसी मिथुन सिंह और अमरजीत सिंह और खेल प्रशिक्षक समीर को खेल प्रशिक्षक सुमित और ब्लॉक कमांडर केशव जी पीटीआई शोएब अली
Related Articles
2 वर्ष पूर्व बिहार से लापता युवक को परिजनों से मिलाया परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान l
2 वर्ष पूर्व बिहार से लापता युवक को परिजनों से मिलाया परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान l लक्सर कोतवाली लक्सर क्षेत्र की भिकक्मपुर चौकी के, क्षेत्र में नियुक्त कनिष्ठ मनोज डोभाल अपने हमराह के साथ गश्त लगा रहे थे l कि एक बालक लावारिस हालत में घूमता दिखाई दिया जिसको उनके द्वारा चौकी पर […]
शराब, सट्टा और अवैध कार्य करने वालो की धर पकड़ करने हेतु ड्रोन से की निगरानी
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l शराब, सट्टा और अवैध कार्य करने वालो की धर पकड़ करने हेतु ड्रोन से की निगरानी कनखल क्षेत्र के कुमार गाड़ा क्षेत्र में चिन्हित लोगो के घरों के आस पास पैदल मार्च करते हुए ड्रोन से निगरानी की अवैध कार्य करने वाले नही बक्से जाएंगे – एसएसपी हरिद्वारमाननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर […]
कोहरे ने किया सामान्य जन जीवन बुरी तरह प्रभावित l
कोहरे ने किया सामान्य जन जीवन बुरी तरह प्रभावित lबहादराबाद 29 दिसम्बर ( महिपाल )क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है और पारा लगातार नीचे जा रखा है उस पर दिन भर आसमान पर छाया कोहरा जनता को परेशान कर रहा है l हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड और तेज बर्फ़ीली हवाओं […]