नगर पंचायत चरथावल में आज उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर वाल्मीकि और नगर पंचायत चरथावल अध्यक्ष मास्टर इस्लामुद्दीन त्यागी के नेतृत्व में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चुनाव हुआ जिसके चुनाव अधिकारी वरिष्ठ लिपिक महेश प्रसाद जी को बनाया गया उनके निरीक्षण के उपरांत ही बड़ी सादगी पूर्ण चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें रविंद्र वाल्मीकि को अध्यक्ष और सुनील सूद को महामंत्री पद पर विजय घोषित किया गया, उन्हें 39 वोट में से 25 वोट मिले, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीटू राम और आदेश को 14 मत मिले और उन्हें 11 मतों से पराजित किया l नगर पंचायत चरथावल में उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ की ओर से रविंद्र कुमार अध्यक्ष और महामंत्री सुनील सूद को पहले से संघ द्वारा नॉमिनेट किया हुआ था कर्मचारियों की मांग के ऊपर ही पहली बार नगर पंचायत चरथावल में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष रविंद्र कुमार और महामंत्री सुनील सूद विजय रहे l संपन्न करने वालों में चुनाव अधिकारी वरिष्ठ लिपिक महेश प्रसाद ,नावेद अंसारी, प्रमोद कुमार ,प्रदीप कुमार, शाहनवाज आदि कर्मचारी मौजूद रहे l
Related Articles
भगवानपुर, 23 सितंबर 2024: मुस्लिम सेवा संगठन और आवाम सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने आज तहसील भगवानपुर में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा,
भगवानपुर, 23 सितंबर 2024: मुस्लिम सेवा संगठन और आवाम सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने आज तहसील भगवानपुर में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हिमाचल प्रदेश में एक मस्जिद से संबंधित मामले पर चिंता जताई गई। संगठन के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने इस ज्ञापन के माध्यम से मस्जिद से जुड़े मुद्दों के समाधान की […]
ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम मरगूबपुर में आयोजित की गई चौपाल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम मरगूबपुर में आयोजित की गई चौपाल नशे के विरुद्ध विधिनुरूप दंडिक कार्यवाही, जागरूकता व संवेदीकरण अभियान जारी रहेगा ।
उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला अवसर पर लगाए फल के पेड़ l
रिपोर्ट पहल सिंह राणा उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला अवसर पर लगाए फल के पेड़ l लक्सर सोमवार प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित उत्तराखंड राज्य के लोकपिर्य पर्व पर्व के शुभ अवसर पर कोतवाली लक्सर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के संरक्षण में कर्मचारी गणों के साथ मिलकर आम,अमरूद,लीची, निंबू जामुन, नीम कैनजी […]