निर्माण कार्य रुकवाने गई नगर पंचायत की टीम बैरंग लौटी कस्बा लंढौरा में रुड़की लक्सर रोड़ पर ग्राम थीथोला से पहले ढनडेरा निवासी राव हाजी मुन्ना ने अपनी खाली पड़ी भूमि में निर्माण कार्य कर रहा है। आज़ शनिवार के दिन नगर पंचायत की टीम पुलिस बल के साथ लक्सर रोड़ पर हो रहे निर्माण को रूकवाने के लिए मौके पर पहुंची जिससे भूमि स्वामी ने अपनी भूमि के कागजात दिखाते हुए। भूमि का मालिक होना बताया। आपको बतादे कस्बा लंढौरा में पिछले दिनों कुछ भूमाफियाओ ने नगर पंचायत की गाधारोना रोड़ पर पड़ी खाली भूमि पर कुछ भू माफियाओं ने दीवार बनाकर कब्जा कर लिया था। लेकिन नगर पंचायत कब्जा नहीं हटा पाई थी। वही कस्बे के मोहल्लाह बाहर किला कार्ड नंबर तीन में नगर पंचायत की ओर से दीवार बनाई गई थीं। जिस पर बोर्ड भी लगाया गया था। यह संपत्ति नगर पंचायत लंढौरा की लिखा था।जो चोरी कर लिया गया और निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पुरी होने पर नगर पंचायत के एक ठेकेदार द्वारा सरकारी भूमि से दीवार तोड़कर कब्जा हटा दिया गया था। वही नगर पंचायत की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किए हुए था। जिसको नगर पंचायत मुक़दमा जीतने के बाद भी रास्ते से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा जिसकी शिकायत नगरवासी अधिशाषी अधिकारी से कर चुके हैं। नगर पंचायत की भूमि पर आयदिन अवैध कब्जे होने की शिकयत मिलती रहती हैं। लेकिन नगर पंचायत अधिकारी व कर्म चारियो की मिलीभगत के चलते कोई भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। फ़ोटो सामाचार नगर पंचायत की टीम के सामने अपना पक्ष रखते हुए। भूमि स्वामी हाजी राव मुन्ना।
Related Articles
धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में मैट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों ने पॉड।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में मैट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों ने पॉड टैक्सी(पी0आर0टी0)परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी ने पॉड टैक्सी(पी0आर0टी0)परियोजना के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया तथा कुछ बिन्दुओं पर यथाशीघ्र स्थिति स्पष्ट करने के लिये मैट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों को […]
नेताजी सुभाष चन्द बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में छात्रों के सहयोग हेतु आगे आए समाज सेवी
रिपोर्ट महीपाल शर्मा नेताजी सुभाष चन्द बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में छात्रों के सहयोग हेतु आगे आए समाज सेवी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, आवासीय विद्यालय अलीपुर में उप निदेशक आकाश सारस्वत निरीक्षण हेतु पहुंचे । इस अवसर पर उन्होंने ने छात्रावास का सुधारात्मक निरीक्षण कर छात्रों व छात्रावास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए । छात्रों से […]
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने त्रि-स्तरीय पंचायत
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lमुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के सहज संचालन की दृष्टि से आम जनमानस की जानकारी के लिये पंचायत चुनाव कौन लड़ सकता है तथा कौन नहीं लड़ सकता है, एक से अधिक पद धारण का निषेध तथा लाभ के पद के मापदण्ड के सम्बन्ध में विस्तार […]