Uncategorized

जैन समाज के दस दिवसीय “पर्युषण दशलक्षण महापर्व” पर आयोजित

रिपोर्ट यतेंद्र सैनी

रुड़की । जैन समाज के दस दिवसीय “पर्युषण दशलक्षण महापर्व” पर आयोजित धार्मिक गतिविधियों के तहत तीसरे दिन मंगलवार को जैनदर्शन के विद्वानों ने उत्तम आर्जव धर्म पर गहराई से प्रकाश डाला ! विद्वानों ने कहा कि उत्तम आर्जव धर्म के प्रभाव से व्यक्ति मायाचारी के दुर्गुणों से छुटकारा पाकर सहज सरल और निष्कपट बन जाता हैं ! उत्तम आर्जव धर्म के संसर्ग से मानवीय आचरण निर्विकार हो जाता हैं। छल कपट मायाचार और धोखेबाजी जैसे खतरनाक पहलुओं से हमेशा हमेशा के लिए व्यक्ति अपने आप को अलग करके जीवन की नई दिशा और दशा पा लेता हैं।

जैन मंदिर मौहल्ला कानून गोयान में धार्मिक आयोजनों की शुरुआत श्रीजी के
मस्तिकाभिषेक एवं पारम्परिक पूजन अर्चन और नित्य नियम तथा नैमित्तक कार्यक्रम से हुई।

इस दौरान जैन धर्म सभा उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि दसलक्षण पर्युषण पर्व आत्मशुद्धि का विलक्षण महापर्व हैं। पावन पर्व प्राणिमात्र को आत्म जागरण सन्देश देकर उसे मानवीयता का दिशाबोध प्रदान करता हैं। मानव जीवन को श्रृंगारित करने के लिए उत्तम आर्जव धर्म को आवश्यक बताते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि पर्व हमारे प्रगतिमान एवं सांस्कृतिक जीवन का अटूट हिस्सा होते हैं। उन्होंने कहा कि मायाचारी छल कपट करने वाला कुटिल व्यक्ति कभी भी उत्तम आर्जव धर्म को धारण नहीं कर सकता। केवल निर्विकार सहज और सरल व्यक्ति ही इसका आलिंगन कर सकता।

विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आदर्शनगर स्थित जैन मंदिर सभागार में शाम को सुगंध जैन की टीम ने दसलक्षण महापर्व पर आकर्षक नाटिका प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोहा। महिला जैन मिलन ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुत किये।

इससे पूर्व शास्त्रसभा, मंगलदीप आरती, संगोष्ठी आदि आयोजन भी किये गए। श्री दिगम्बर जैन समाज के प्रधान अनिल जैन ने बताया कि आगामी 13 को सुगंध दशमी, 17को अनंत चतुर्दशी, जल कलश यात्रा, सामाजिक बोलियाँ तथा 18 सितम्बर को क्षमावाणी का कार्यक्रम भी अपने परम्परागत ढंग आयोजित होंगे।

इस मौके पर जैन धर्म सभा के प्रांतीय संरक्षक साधुराम जैन, नमो फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, श्रीदिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, मंत्री अवनीश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र जैन, जैन मिलान अध्यक्ष सुधीर जैन, मंत्री सुनील जैन, महिला मिलन नेत्री सुगंध जैन, उदय जैन,सविता जैन, अनीता जैन, अभिलाषा जैन, नीरा जैन, शुभांगी जैन, मधु जैन, अनामिका जैन, निपुण जैन, रजनी जैन, कविता जैन, मनु जैन, मीनाक्षी जैन, प्रदीप कुमार जैन, ई०निश्चय जैन, इं. निपुण जैन, सुभाष जैन, मनोज जैन, रानी जैन , मुकेश कुमार जैन, एमकेजैन आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *