बिजली संबधी समस्याओं को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक-दिए यह निर्देश
रिपोर्ट अर्सलान अली
रुड़की खानपुर विधानसभा क्षेत्र की बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मंगलवार को ऊर्जा निगम के रुड़की व हरिद्वार मंडल के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जर्जर हो चुको बिजली की लाइनों के तार बदले जाने, लाइन शिफ्ट करने के कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि बिजली चोरी के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न किया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को आयोजित बैठक में विधायक उमेश कुमार ने कर्ज निगम के अधिकारियों के समक्ष इस बात पर नाराजगी जताई कि ऊर्जा निगम लगातार उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहा है। अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। शनिवार व रविवार को इंडेरा नगर पंचायत से लेकर काफी रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक सालार सुचि पाठक क्षेत्र में बिजली गुल की गई। इसके अलावा लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जो ट्रांसफार्मर बीस साल पहले लगे थे उनकी क्षमता को अभी तक नहीं बढ़ाया गया है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं के घरों के पंखे, फ्रीज आदि तक नहीं चल पा रहे हैं। कई
जगह बिजली की लाइन जर्जर हालत में है। हर दिन तार टूटते रहते हैं। इस पर अंकुश लगाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों को चाहिए कि वह लोगों की समस्याओं को सुने उनका निस्तारण करें। दफ्तरों से फरियादियों
को टरकाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता रुड़को अमित कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता हरिद्वार प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा, अनूप सैनी, विनोद पांडे आदि मौजूद रहे।