रिपोर्ट सुखदेव सिंह
श्रीनगर गढ़वाल में दिनांक 28-29 सितंबर को होगी 7वीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता
इस वर्ष सातवीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 28-29 सितंबर को सशस्त्र सीमा बल के खेल मैदान, श्रीनगर (गढवाल) में आयोजित की जायेगी। यह निर्णय दिनांक 11 सितंबर को देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की कोर कमेटी की गांधी पार्क, देहरादून मे आयोजित बैठक मे लिया गया। प्रतियोगिता देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन और उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जनपदों से 35 वर्ष आयु से अधिक उम्र के महिला और पुरुष खिलाड़ी आमंत्रित हैं। गत वर्ष रुद्रपुर मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को दिनांक 18 से 20 अक्टूबर को ए एफ आई द्वारा हिसार ( हरियाणा ) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
बैठक में संस्था के महासचिव सतीश चन्द चौहान, सचिव ललित चन्द्र जोशी सहित गंभीर सिंह पंवार, जितेंद्र गुप्ता, एन. पंत , हीरा सिंह नेगी, सत्यवान सिंह, राजेंद्र प्रसाद जोशी,गोविंद सिंह राणा आदि सदस्य उपस्थित रहे।