Uncategorized

हर वर्ष की भांति इस साल भी ईद-मिलादुन-नबी (बारहवफात) के अवसर पर जूलूस ए मोहम्मदी पाए चौकी स्थित बेगम ड्योढ़ी से भव्य रूप से आरंभ हुआ

रिपोर्ट हासिम खान

हर वर्ष की भांति इस साल भी ईद-मिलादुन-नबी (बारहवफात) के अवसर पर जूलूस ए मोहम्मदी पाए चौकी स्थित बेगम ड्योढ़ी से भव्य रूप से आरंभ हुआ जुलूस के मुख्य आकर्षण सबसे आगे चल रहे भारत की शान तिरंगा रंग बिरंगी झाँकियाँ और हज़ारो की संख्या में लोग चल रहे थे जो तिलक बाजार सेव का बाजार होता हुआ जामा मस्जिद में जाकर हाजी बिलाल के जुलूस में मिल गया और मंटोला होता हुआ दरगाह कदम रसूल पर जाकर समाप्त हुआ जुलूस में मुख्य रूप से हाजी शेख सूफी बूंदन मियां
सलीम औलाद अहमद समी आगाई हाजी शाहिद ज़ाहिद अज़ीम भाई अयूब अन्ना महमूद प्रिंस भाई आदि मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *