श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में प्राइमरी वर्ग की अध्यापिका डॉ0 रुचि गर्ग की हुई विदाई
रिपोर्टर सोमवीर सैनी
रुड़की में इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी एवं प्रबंध समिति के सदस्य श्री जयचंद गोयल जी, श्री राजेश वर्मा जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा बुके भेंट कर उनको सम्मानित किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी एवं प्रबंध समिति के सदस्य श्री जयचंद गोयल जी, श्री राजेश वर्मा जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा मोमेंटो देकर उनको अपना आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती अनु शर्मा प्रवक्ता गृह विज्ञान के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा बताया गया कि विद्यालय की सहायक अध्यापिका डा0 रुचि गर्ग के द्वारा विद्यालय में अपनी ढाई साल की सेवाएं प्रदान की है। जिसमें उन्होंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में वह समय की पाबंद रही है उन्होंने अपनी कक्षा के बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ सुलेख,अंताक्षरी, नाटक और बहुत सी प्रतियोगिताएं और विद्यालय की गतिविधियों में पूरा सहयोग दिया है डॉ रूचि गर्ग एक मृदु भाषी व सहजता से अपने कार्य को करने वाली महिला है उनकी एक खास विशेषता यह भी है कि वह शांत स्वभाव वाली है और सभी के साथ शीघ्र अति शीघ्र घुल मिल जाती है। श्रीमती आकांक्षा भाटिया, श्रीमती श्रद्धा हिंदू ,श्रीमती रितु यादव ,कुमारी पायल गोयल इन चारों अध्यापिकाओं के द्वारा डॉक्टर रुचि गर्ग प्राइमरी अध्यापिका के सम्मान में शुभकामनाएं दी गई। वहां पर उपस्थित अध्यापिकाओं द्वारा उन सभी का ताली बजाकर स्वागत किया। विद्यालय की समस्त प्राइमरी अध्यापिकाओं के द्वारा डॉ0 रुचि गर्ग के सम्मान में तेरे जैसा यार कहां गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती नीरू अरोड़ा एवं श्रीमती गायत्री श्रीमती कौशिकी कुमारी वैशाली तथा श्रीमती वंदना शर्मा श्रीमती नीलम रावत श्रीमती पारुल पाल श्रीमती पूर्णिमा के द्वारा चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना गीत प्रस्तुत किया। और कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने डॉ0 रूचि गर्ग के सम्मान में अपनी स्पीच दी और उनका भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं उपस्थित थी।