रुड़की।हजरत साबिर पाक के 756-वें उर्स के समापन के अवसर पर दुबई से कार्यक्रम करके पिरान कलियर आये,मुम्बई फिल्म जगत में अपना स्थान बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्मी सूफी सिंगर (बच्चा कव्वाल के नाम से विख्यात) अनीस रईस साबरी का उर्स कार्यक्रम कमेटी व उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा इब्राहिम सेठ की खानकाह में “फख्र-ए-सूफी” एवार्ड से सम्मानित किया गया।समिति के अध्यक्ष व शायर अफजल मंगलौरी,मेला सैक्टर मजिस्ट्रेट टीकम सिंह चौहान,आसिफ सेठ,पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के ओएसडी आकिब जावेद ने अवार्ड,शाल,तबर्रुक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि अनीस रईस साबरी ने बचपन से अपने नाना प्रसिद्ध कव्वाल शेवन बिजनोरी (बम्बई) और अपने स्वर्गीय पिता रईस साबरी व असलम साबरी से राग,सुर,रागिनी,ख्याल व कव्वाली की शिक्षा लेकर जो रियाज व मेहनत की उसी का फल है कि वे पूरी दुनिया व फिल्म जगत में बहुत कम समय में अपना नाम रौशन कर रहे हैं।अनीस रईस साबरी “फख्र-ए-सूफी” एवार्ड पाकर भावुक हो गए और साबिर पाक के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उनको दुबई,शरजाह, कतर,लंदन,मॉरीशस,नेपाल सहित अपने देश की अनेकों संस्थाओं द्वारा एवार्ड व सम्मान मिले हैं,मगर ये एवार्ड मेरे लिए बहुत कीमती है।उन्होंने कहा कि साबिर पाक का उर्स भारत की तहजीब का दर्पण है।यहाँ हिन्दू,मुस्लिम,सिख सहित अनेकों धर्मों के श्रद्धालु आते हैं,जिनकी दुआएं भी उन्हें हमेशा मिली है।इस अवसर पर, सैयद उस्मान सईद मुर्तजा,महमूद अली,डॉ०शशि सैनी,राव सिकन्दर अली,शाहनवाज कुरैशी,विकास वशिष्ठ,हाजी सुलेमान, डॉ०शाहिद,इमरान देशभक्त,सैयद नफीसुल हसन,सलमान अली आदि ने भी फूलमालाओं से अनीस रईस साबरी का अभिनन्दन किया,उसके उपरांत उन्होंने हम्द नात,साबिर पाक,ख्वाजा गरीब नवाज की मनकबत के साथ-साथ “मेरा भारत प्यारा-प्यारा,ये है सन्तों का दुलारा” जैसी आदि कव्वालियां सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।इसके उपरांत उन्होंने साबिर पाक के महफिल खाने की बज्मे कव्वाली में कलाम पेश किये।अफजल मंगलौरी ने बताया कि आगामी पच्चीस सितम्बर को मंगलौर में जश्ने शाह विलायत में भी उनको आमंत्रित किया गया है।
Related Articles
पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को शांन्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस लाइन रोशनाबाद में डयूटी में नियुक्त पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग आयोजित l
पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को शांन्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस लाइन रोशनाबाद में डयूटी में नियुक्त पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग आयोजित l बहादराबाद 17 दिसम्बर ( महिपाल )उत्तराखण्ड़ लोक सेवा आयोग द्वारा जनपद हरिद्वार के 45 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में प्रस्तावित “उत्तराखण्ड़ पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा” को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न […]
विजिलेन्स टीम ने 16 घरों में पकड़ी बिजली चोरी l
विजिलेन्स टीम ने 16 घरों में पकड़ी बिजली चोरी lबहादराबाद 3 फरवरी ( महिपाल )देहरादून से आई विजिलेन्स कि टीम ने उप खंड बहादराबाद के गढ़ी संघीपुर में 4, अलावालपुर में 7 तथा कासमपुर में 5 घरों से बिजली चोरी पकड़ी है l उप खंड अधिकारी अमित तोमर ने बताया कि विभाग पर बकाया वसूली […]
चौथी बार विधायक बनने व कांग्रेस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर सलमानी समाज ने किया काजी निजामुद्दीन का सम्मान
रुड़की।मंगलौर से चौथी बार एतिहासिक जीत दर्ज कर विधायक बने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महाराष्ट्र प्रदेश का सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने व इससे पूर्व कश्मीर के चुनाव को देखते हुए मीडिया प्रभारी के तौर पर भी उनकी नियुक्ति पार्टी हाई कमान द्वारा की गई […]