Uncategorized

गांव सरसीना में संत श्री जगबीर आश्रम में आयोजित हुआ वार्षिक समागम

गांव सरसीना में संत श्री जगबीर आश्रम में आयोजित हुआ वार्षिक समागम
अजय त्यागी
नागल सहारनपुर

नागल. गांव सरसीना में स्थित संत जगबीर आश्रम में वार्षिक सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की आरती वंदना से किया गया। संत श्री जगबीर जी की शिक्षाओं का बखान करते हुए असारा से पहुंचे साद इंद्रपाल सिंह ने बताया कि संत श्री जगबीर जी महाराज के आगमन पर हर वर्ष वार्षिक समागम का आयोजन किया जाता है क्योंकि महाराज जी ने परिश्रम को महत्व देकर सतगुरु की भक्ति भाव का ध्यान किया है जिनके विचारो पर चलने से ही कल्याण है। उन्होंने सभी से आश्रम निर्माण कार्य में सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो ने सभी से संत महापुरुषों के सामाजिक आंदोलन को गति और गंदे खान पीन से दूर रहकर शिक्षित होने की बात कही। कार्यक्रम में भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, डॉ० परविंदर सिंह व रमेश राज गौतम ने भी विचार रखे। इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने सभी आग्नतुको का आभार व्यक्त किया है। संचालन व्योवृद्ध भंवर सिंह ने किया। सत्संग के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यकर्म के दौरान मुख्य रूप से गांव सरसीना के अश्वनी कुमार,सुखपाल सिंह, कबाड़ी, ओमपाल सिंह, केहर सिंह, सोविंद्र कुमार, गुलाब सिंह, सोनू,मोनू, मीनू और गुल्लू सहित सैकड़ो भक्त जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *