रिपोर्टर सोमवीर सैनी
विधानसभा झबरेड़ा के ग्राम पंचायत पन्याला चंदापुर में सड़को पर बह रहा है विकास आप देख सकते है इन तस्वीरों में केसे गंदा पानी सड़कों पर ना जाने कब से जमा हो रहा है लेकिन जिला पंचायत इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है हर रोज यहा से छोटे छोटे बच्चे इस गंदे पानी से होकर अपने इस्कुल जाने को मजबूर है वही राव असवद ने इस मामले में अपनी आवाज उठाई है और जनता को आश्वासन दिया कि अब वह इस समस्या को जल्दी ही दूर करें गै इसमें चाहे मुझे किसी भी अधिकारी के पास भी जाना पड़ा तो में वहा भी जाने को त्यार हूं लेकीन में अपने इस पन्याला चंदापुर को साफ सुथरा गांव बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा दूं गा हमारे इस गांव से देवबन से लेकर वह दस गांवो से आदिक दूर दराज से होकर गुजरने वाले सभी राहगीर व्यक्ति हमारे इस गांव को देखकर यही सोचते हैं कि इससे गंदा गांव हमने कहीं नहीं देखा होगा पर लेकिन मुझे अब यह करके दिखाना ही होगा कि हमारा गांव भी एक साफ सुथरा गांव है इसीलिए मैं अब मैदान में हूं और यह हमारा गांव है और हमारे गांव की साफ सुथरी व्यवस्था ही हमारे गांव का नाम रोशन करती है ऐसे में मैं अब इस गांव को साफ सुथरा वह सुन्दर बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा आप देख सकते हैं किस प्रकार यह गंदगी का अंबार पूरे गांव में लगा हुआ है मैं अपने सभी ग्राम वासियों को अपनी ओर से आश्वासन देता हूं कि हमारा गांव बहुत ही जल्दी एक साफ सुथरा गांव होगा इसमें चाहे मुझे अपने जेब से ही क्यों ना खर्च करना पड़े मुझे अपने गांव का विकास चाहिए और कुछ नहीं