Uncategorized

नगर पंचायत पन्याला चंदापुर में नही हो रहा विकाश मेन रोड पर भरा हुआ है पानी छोटे बच्चे गंदे पानी से होकर जाते है इस्कुल

रिपोर्टर सोमवीर सैनी

विधानसभा झबरेड़ा के ग्राम पंचायत पन्याला चंदापुर में सड़को पर बह रहा है विकास आप देख सकते है इन तस्वीरों में केसे गंदा पानी सड़कों पर ना जाने कब से जमा हो रहा है लेकिन जिला पंचायत इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है हर रोज यहा से छोटे छोटे बच्चे इस गंदे पानी से होकर अपने इस्कुल जाने को मजबूर है वही राव असवद ने इस मामले में अपनी आवाज उठाई है और जनता को आश्वासन दिया कि अब वह इस समस्या को जल्दी ही दूर करें गै इसमें चाहे मुझे किसी भी अधिकारी के पास भी जाना पड़ा तो में वहा भी जाने को त्यार हूं लेकीन में अपने इस पन्याला चंदापुर को साफ सुथरा गांव बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा दूं गा हमारे इस गांव से देवबन से लेकर वह दस गांवो से आदिक दूर दराज से होकर गुजरने वाले सभी राहगीर व्यक्ति हमारे इस गांव को देखकर यही सोचते हैं कि इससे गंदा गांव हमने कहीं नहीं देखा होगा पर लेकिन मुझे अब यह करके दिखाना ही होगा कि हमारा गांव भी एक साफ सुथरा गांव है इसीलिए मैं अब मैदान में हूं और यह हमारा गांव है और हमारे गांव की साफ सुथरी व्यवस्था ही हमारे गांव का नाम रोशन करती है ऐसे में मैं अब इस गांव को साफ सुथरा वह सुन्दर बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा आप देख सकते हैं किस प्रकार यह गंदगी का अंबार पूरे गांव में लगा हुआ है मैं अपने सभी ग्राम वासियों को अपनी ओर से आश्वासन देता हूं कि हमारा गांव बहुत ही जल्दी एक साफ सुथरा गांव होगा इसमें चाहे मुझे अपने जेब से ही क्यों ना खर्च करना पड़े मुझे अपने गांव का विकास चाहिए और कुछ नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *