श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई 0546 के स्वयं सेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्थापना दिवस मनाया गया।
रिपोर्टर सोमवीर सैनी
रुड़की में स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्सना कृषक इंटर कॉलेज रायसी लक्सर हरिद्वार तथा श्री दीपक सिंघल और श्री हिमांशु गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर आर0आई0टी0 कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रुड़की मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में उपस्थित हुए। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा और उनकी सहयोगी अध्यापिका कुमारी पायल गोयल के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
आज स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा द्वारा स्वयं सेवियों को बताया गया कि हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार 24 सितंबर सन 1969 को मनाया गया था। जब राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई थी उस समय से हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। आसान शब्दों में कहें तो खेल मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम संचालित करती है। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवंगत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी जिसे अंतिम रूप सन 1969 ई0 में दिया गया। तत्कालीन शिक्षा मंत्री डा वी के आर वी राव ने की थी। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की शुरुआत गांधी शताब्दी वर्ष में हुई क्योंकि गांधी जी का कहना था कि देश की सेवा में युवाओं की भागीदारी जरूरी है। वर्तमान समय में राष्ट्रीय सेवा योजना की 39695 N.S.S. इकाइयों में 36.5 लाख से अधिक स्वयंसेवी है। राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य स्वयं से पहले आप है। सभी स्वयंसेवक जो राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से या सामुदायिक सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय की सेवा करने का विकल्प चुनते हैं एन एस एस बैच को गर्व के साथ पहनते हैं और जरूरतमंदों की मदद करने की भावना रखते हैं। एनएसएस के बैज में आठ बार वाला कोणार्क मंदिर के रथ का पहिया दिन के 24 घंटे को दर्शाता है, जो धारण करने वाले को चौबीसों घंटे यानी की 24 घंटे राष्ट्र सेवा के लिए तैयार रहने की याद दिलाता है। बैज में लाल रंग राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों में स्फूर्ति ऊर्जा और सेवा भावनाओं को दर्शाता है। नीला रंग ब्रह्मांड को दर्शाता है जिसका एन एस एस एक छोटा सा हिस्सा है जो मानव जाति के कल्याण के लिए अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा मामले में और खेल मंत्रालय एक केंद्रीय योजना है। यह बोर्ड स्तर के स्कूलों की 11वीं और 12वीं कक्षा के युवाओं को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है। स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओ के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। सेवा के माध्यम से शिक्षा यह एनएसएस का उद्देश्य है।
आज स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें श्री दीपक सिंघल और श्री हिमांशु गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर आर0आई0टी0 कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रुड़की द्वारा नई टेक्नोलॉजी ए0आई0 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के बारे में विस्तार से स्वयंसेवियों को समझाया गया ए0आई0 तकनीक क्या है और यह कैसे काम करता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है बनावटी (कृत्रिम) तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता। इसके जरिए कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है जिसे उन्ही तर्कों के आधार पर चलने का प्रयास किया जाता है जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क काम करता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जॉन मेकर थी के अनुसार यह बुद्धिमान मशीनों विशेष रूप से बुद्धिमान कंप्यूटर प्रोग्राम को बनाने का विज्ञान और अभियांत्रिकी है अर्थात यह मशीनों द्वारा प्रदर्शित किया गया इंटेलिजेंस है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित रोबोट या फिर मनुष्य की तरह इंटेलिजेंस तरीके से सोने वाला सॉफ्टवेयर बनाने का एक तरीका है। यह इसके बारे में अध्ययन करता है कि मानव मस्तिष्क कैसे सोचता है और समस्या को हल करते समय कैसे सीखना है कैसे निर्णय लेता है और कैसे काम करता है। इस तकनीक के बारे में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवियो ने अपने विचार भी साझा किये तथा अंत में सभी स्वयं सेवियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा विद्यालय में सेमिनार के लिए आए दोनों अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा छात्रों को नई तकनीक की जानकारी देने के लिए धन्यवाद भी किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भारती अग्रवाल जी तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी द्वारा आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा एवं सहायक कुमारी पायल गोयल तथा स्वयं सेविकाओं को बधाई दी। स्वयं सेविकाओं का दिशा निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा (प्रवक्ता गृहविज्ञान) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुमारी पायल गोयल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।