पंकज तेजा का न्यू सॉन्ग (धौंस )इस बार मचाने वाला है धमाल चार दिन शूट के बाद सभी के चेहरे पर दिखी खुशी
रिपोर्टर सोमवीर सैनी
लक्सर के भोगपुर व रूडकी जैसी 6 लोकेशन पर पंकज तेजा ने अपना न्यू सॉन्ग की शूटिंग कि है जिसमें उनके टीम ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई हे इस बार टीम रूडकी, लक्सर व पंजाब जैसे क्षेत्र से मिल कर इस बार का सॉन्ग त्यार किया हैं पंकज तेजा ने बताया यह सॉन्ग आपको सभी (24) प्लेटफार्म पर सुनने व यूट्यूब पर देखने को मिलेगा वहीं अगर बात करें इस सॉन्ग में लगातार पंकज तेजा 4 महीने से मेहनत करते आ रहे हैं पंकज तेजा ने बताया है सॉन्ग एक दबंग (माफिया) सॉन्ग होने वाला है इसमें हमारे कैमरा मैन कन्हैया ने बहुत अच्छी मेहनत की है और बहुत अच्छा शूट किया है वही हमारे डायरेक्टर जो कि मेरठ से हैं डब्बू उन्होंने भी काफी अच्छी डायरेक्शन हमारे साथ इस सॉन्ग में दी है और काफी अच्छी मेहनत हम लोगों से कराई है साथ ही उन्होंने बताया हमने यह सॉन्ग अलग अलग लोकेशन पर शूट किया है नारसन कला भोगपुर लक्सर बादशाहपुर शेरपुर सुल्तानपुर पुणेरी रुड़की इन सभी लोकेशनों पर बहुत अच्छा शूट हुआ है हमारी मॉडल पूजा एंजल ने भी काफी अच्छी मेहनत की है और चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार हमारी मेहनत वसूल हो पाई है और ये सॉन्ग Teja 4 Vlog चैनल पर आयेगा सब्सक्राइब जरूर करें और कमेंट अवश्य करें आपको यह सॉन्ग कैसा लगा आज कल के हो रहे क्रीम के ऊपर यह सॉन्ग हमने फिल्माया है ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें