रिपोर्ट यतेंद्र सैनी
जनपद हरिद्वार के ग्राम गुम्मावाला में स्थित स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय में स्वामी दयानंद सरस्वती जी का 9वा आराधना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वामी श्रद्धानंद जी स्वामी शिवमयानद जी स्वामी तत्त्वमानद जी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रतनराय व राजेश नौटियाल ने किया कार्यक्रम मे अभिभावकों के साथ साथ दूर दराज के सैकड़ों गण मान्य व्यक्तियों ने शिरकत की विधालय के प्रधानाचार्य श्री गिरीशउनियाल जी ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वामी जी का सपना था कि पूरे भारत वर्ष में विधालियो की स्थापना हो और विधालय में पढ़ने वाले बच्चो के माध्यम से वैदिक धर्म व संस्कृति का प्रचार प्रसार पूरे विश्व में हो सके ऐम फोर सेवा ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती शीला बाला जी के अथक प्रयासों से गुम्मा वाला में स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय की स्थापना की गई उनियाल जी ने बताया की गरीब व आर्थिक रूप पिछड़े बच्चो को फीस में छुट प्रदान की जा रही है विधालय में सभी अध्यापिकाएं अनुभवी है जिन के द्वारा विधालय में पठन पाठन कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सभी अतिथियों ने बच्चो के कार्यक्रम की प्रशंसा की व बच्चो को आशीर्वाद दिया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की प्रधानाचार्य ने बताया कि अगले वर्ष 15 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले बच्चो के प्रवेश लिए जाएंगे कार्यक्रम में माउंट लिट्रा विधालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश जी शीशपाल सैनी प्रधान गुम्मा वाला विनोद सैनी प्रधान माजरी कैप्टन नरेंद्र कुमार सैनी रुड़की ओमपाल सिंह पूर्व ग्राम प्रधान डालू वाला कला सेठ राज वर्तमान ग्राम डालू वाला मजवता संजय सैनी कोटा मुरादनगर रोशन लाल सैनी गुम्मा वाला गजेंद्र सैनी माजरी अरविंद सैनी अनिल सैनी मुजामिल कोटा मुरादनगर आदि मौजूद रहे