इब्राहिमपुर में ट्रांसफार्मर लाइन का कार्य कराने में वरिष्ठ पत्रकार संजय लाम्बा ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
हरिद्वार, पथरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इब्राहिमपुर में समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार संजय लाम्बा के विशेष प्रयासों से ट्रांसफार्मर व लाइन सुधार का कार्य सफलता पूर्वक प्रगति पर है।
ग्रामीणों को लंबे समय से बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसे संजय लाम्बा की पहल से हल किया जा रहा है।
संजय लाम्बा ऐसे सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए ट्रांसफार्मर लाइन के कार्य को प्राथमिकता दी। उनके इस योगदान से गांव में बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल हो रही है जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
ग्रामीणों ने संजय लाम्बा के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा समाज की भलाई के लिए तत्पर रहते हैं और उनकी कोशिशों से इब्राहिमपुर और आसपास के क्षेत्रों में विकास के कार्य तेजी से होते हैं।