मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान देने के विरोध में कल जिलाधिकारी को ज्ञापन देगे चेयरमैन हाजी शकील सैफी
रिपोर्ट अर्सलान अली
दिल्ली। गाजियाबाद जिले के डासना देवी मंदिर के महंत नरसिम्हा नन्द सरस्वती के विवादित बयान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। डासना महंत द्वारा मोहम्मद साहब की शान में कही गये अपशब्दों को लेकर पूरे देश मे आक्रोश है। वही नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले डासना महंत को जेल भेजने और उन पर एनएसए की कार्यवाही करवाने को लेकर वर्ल्ड पीस हामोर्नी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी कल मंगलवार को गाजियाबाद कूच करेगे। वर्ल्ड पीस हामोर्नी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी ने बताया कि गाजियाबाद जिले के डासना देवी मंदिर के मंहत ने हमारे नबी की शान में जो गुस्ताखी की है। वो माफी लायक नही है। हाजी शकील सैफी ने कहा कि हम सविंधान को मानते है। हम पुलिस प्रशासन का सम्मान करते है। इसलिए मैं अपने भारी समर्थकों के साथ शांतिपूर्ण हाथों में तिरंगा लेकर कल मंगलवार को गाजियाबाद जिला अधिकारी को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचूंगाऔर डीएम साहब को ज्ञापन देकर डासना मंहत पर सख्त से सख्त कार्यवाही करवाने और जेल भेजने के लिए डीएम साहब से वार्ता करूंगा। साथ ही डासना महंत यति नरसिम्हा नन्द पर एनएसए की कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन देगे। हाजी शकील सैफी ने कहा कि आज देश में भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार में इस तरह के विवादित बयान अगर कोई देता है तो उस पर सख्त कार्यवाही करने के लिए देश के मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है। हाजी शकील सैफी ने कहा कि कल मंगलवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी साहब को हम अपने भारी समर्थको के साथ हाथों में तिरंगा लेकर शांतिपूर्ण तरीके से नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले डासना के महंत पर एनएसए की कार्यवाही करने और जेल भेजने के किए ज्ञापन देगे। हाजी शकील सैफी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग गाजियाबाद कलेक्ट्रेट पर हाथो में तिरंगा लेकर शांतिपूर्ण तरीके से पहुँचे और ज्ञापन देने में सहयोग करे।