रुड़की नेहरू स्टेडियम में रावण के पुतले बनकर हुवे तैयार
रिपोर्टर सोमवीर सैनी
रुड़की जी हां आपको बता दे इस वक्त नेहरू स्टेडियम में रावण दहन के लिए रावण के पुतले बनकर तैयार हो चुके हैं जिन्हें देखने के लिए दूधराज से काफी भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी है रावण दहन का समय लगभग 7 से 7:30 रहने वाला है कड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी काफी सक्रिय है साथ ही फाइव ब्रिगेड भी मौके पर मौजूद है रामलीला बीटीगंज कमेटी की ओर से जनता से अपील रावण दहन के समय रावण के निकट पहुंचने की कोशिश ना करें रावण के अंदर लगे हैं लाखों रूपए के पटाखे भीड़ के समय अपने बच्चों का रखें ध्यान