बुक्कनपुर में परमिशन की आड़ में 30 फीट गहरी मिट्टी उठाने का ग्रामीणों ने किया विरोध। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव में परमिशन की आड़ में दो जेसीबी वह दर्जनों भर डंपरों से 30 फीट गहरी मिट्टी उठाई जा रही है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है। और ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अपील की है यह खनन बंद होना चाहिए जिससे हमारा गांव बच सके। ग्रामीणों का कहना है जहां से मिट्टी उठाई जा रही है उसकी चंद दूरी पर हमारा गांव बसा हुआ है। और आबादी बाहर की तरफ बढ़ रही है जिससे काफी गहरी मिट्टी उठाने से गांव को भारी नुकसान है। वहीं आस पास के खेत वालों का भी यही आरोप है। कि हमारे खेत की बराबर से मिट्टी उठाकर गहराई कर दी जाती है जिससे हमारा फसलों को नुकसान होता है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है की जंगल की ओर जाने वाली मेंन सड़क के बराबर से 30 फुट से गहरी मिट्टी उठाई जा रही है जिससे जंगल की सड़क क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। फिर किसान अपने फसलों को उस सड़क से केसे निकाल पाएंगे। वहीं पास में कब्रिस्तान होने की भी सूचना मिल रही है। वहीं दर्जनों भर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर खनन को बंद कराया। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को यह कहकर खनन चालू कर दिया कि उनके पास परमिशन है। अगर आपको विरोध करना है तो ऊपर से लिखवा कर लाओ। तभी मौके पर फिर से खनन चालू हो गया अब देखने वाली बात यह होगी ग्रामीणों की बात शासन प्रशासन कब सुनेगा। इस मौके पर शराफत, सलीम, शाहरू, गुलजार, शमशेर, गुलशेर, फरमान, तैयब, परवेज, बाबू, आशु, दिलशाद, वसीम, आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, हरिद्वार ने आयोजित किया नासा किट वितरण कार्यक्रम
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, हरिद्वार ने आयोजित किया नासा किट वितरण कार्यक्रम हरिद्वार: श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, हरिद्वार ने विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों की रुचि बढ़ाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. श्वेता कुशवाहा, विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष, एसपीआरसी डिग्री […]
गन्ने के खेत में मिला युवक का शव पुलिस मान रही है सडक दुर्घटना l काल रात से था गायब, परिजनो में मचा कोहराम l
गन्ने के खेत में मिला युवक का शव पुलिस मान रही है सडक दुर्घटना l काल रात से था गायब, परिजनो में मचा कोहराम l कलियर थाना क्षेत्र के हादीपुर इब्राहिमपुर मसाही रोड पर एके खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक बीती रात 9:00 बजे से लापता था उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त […]
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा दिवस धूमधाम से मनाया,l
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा दिवस धूमधाम से मनाया,l। खानपुर मंगलवार 17 दिसंबर 2024 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सभी स्वयंसेवियों ने बाणगंगा नदी के तट पर जाकर गंगा तट पर जाकर सफाई अभियान […]