हिंदी समाचार प्लस की खबर का हुआ असर नगर पंचायत पन्याला चांदपुर में हुआ नाले बनने का कार्य शुरू
रिपोर्टर सोमवीर सैनी
झबरेड़ा जी हां आपको बता दे विधानसभा झबरेड़ा के ग्राम पंचायत पन्याला चंदापुर में सड़क पर काफी समय से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था वही बीमारी फैलने का खतरा भी काफी बना हुआ था जिसकी खबर को कुछ समय पहले हिंदी समाचार प्लस ने प्रकाशित किया था वही इस मामले में राव असवद ने अपनी आवाज उठाई थी और जनता को आश्वासन दिलाया था कि मैं यह गंदा पानी और सड़क पर बह रहे पानी को बहुत जल्द हटवाने का कार्य करूंगा इसके लिए चाहे मुझे किसी भी अधिकारी तक क्यों न जाना पड़े वहीं अब नाला बने का कार्य शुरू हो चुका है वहीं अब जनता को इस जल भराव की समस्या से बहुत जल्द निजात मिलने वाली है