Uncategorized

स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल लक्सर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं मेंओवरऑल चैंपियनशिप का

*स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल लक्सर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में
ओवरऑल चैंपियनशिप का
खिताब गंगा हाउस ने अपने नाम किया है। भागीरथी हाउस दूसरे स्थान पर रहा, जबकि यमुना हाउस तीसरे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन उदासीन अखाड़े अमृतसर के मुख्य महंत सुखदेवा नंद महाराजने किया। उन्होंने बच्चों को व्यायाम और योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे बच्चों का शारीरिक विकास होगाi

प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्मपाल सिंह सैनी, अध्यक्ष करण पाल सैनी, प्रबंधक सुषमा सैनी, निदेशक अनुराग सैनी एवीएन, डॉक्टर शिवानी सैनी और प्रधानाचार्य गौरव भटनागर ने विजेताओं को पदक पहनाए।

विजेता छात्रों में अक्षरा, अनिका, आरुषि, जयदेव, पीयूष, निधि, रुद्र, प्रयास, अदिति, अमोघ, कार्तिक, देव, श्रेया, पावनी, लवी, खुशी, अनस, आयुष, वैष्णवी, सावन, प्रणव, हर्षित, कशिश, हर्षिता, सारिका, अंश, धैर्य, अद्विका, कासान, लविश, राधिका, अध्ययन, प्रीत, आरव, हरजोत, शिवांश, चारू, आदर्श, तनवी, शौर्य, अक्षित, देवांश, अभिनव, धनंजय, अहमजीत, अंशिका, एंजल, वर्नित, राघव, आमिर, सूरज, असद, यश, अवंतिका, करिश्मा, आयु, दिव्यांश, इशु, अंशदीप, अमर, हरीश, अरशद, हर्ष, अलक्षेन्द्र, इलेश, सिद्धार्थ, अनाया, अवनि, रश्मी, रुद्राक्षी, आर्या, रूहानी, श्रेया, धीमान, आर्यवीर, आतिफ, अर्पित, सिमरन, जीविका, योगेन्द्र, प्रथमवीर, सोनिका, आराध्या, आशुतोष, तनीषा, समद, कार्तिक, विश्वजीत, भावना, कृष, आदित्य, अभिजीत, अंश शर्मा, श्रीयंत्रम्, इशानी आदि शामिल हैं।

में विद्यालय के अध्यापकों गगन सैनी, हितेश त्यागी, आंचल धीमान, आकांक्षा धीमान, शिवानी सैनी, अंकुश सैनी, अमित सैनी, उज्ज्वल सैनी, अमृत कौर, शबनम, रचना, गौरी, भावना, ऋतु और अनुश्री का महत्वपूर्ण योगदान रहi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *